google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Games/ SportsUttrakhand

5 वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग आगाज



देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) संगठन ने 5वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ समारोह आज यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सूरजमल विहार नई दिल्ली में हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेविका श्रीमती बनीता नेगी जी अध्यक्षा बी .एम. फाउंडेशन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित, मशाल प्रज्वलित व टीम ड्रेस अनावरण कर किया।
श्री मोहन चतुर्वेदी जी पूर्व राष्ट्रीय विकेट कीपर बल्लेबाज वर्तमान डीडीसीए अंडर -19 चैयरमेन व देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर द्वारा मुख्य स्पोर्ट्स अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तत्पश्चात स्टेडियम में उपस्थित सभी दर्शकों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया हाल ही में उत्तराखण्ड भीषण दर्दनाक बस हादसे में मारे गये दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मंत्रोच्चारण के साथ दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ।
प्रसिद्ध क्रिकेटर स्पोर्ट्स अतिथि श्री पवन सुयाल ने टूर्नामेंट की आकर्षक ट्रॉफियों का अनावरण किया विशेष अतिथि एडवोकेट संजय शर्मा दरमोड़ा जी द्वारा फाउंडेशन पत्रिका का अनावरण किया विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी महावीर सिंह राणा जी द्वारा ग्राउंड रिबन काटकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया सांस्कृतिक मुख्य अतिथि मनोज रावत डायरेक्टर साहिल लॉजिस्टिक द्वारा सांस्कृतिक मंच का रिबन काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जनपद रुद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड से बच्छणस्यूं मन्डाण ग्रुप द्वारा “महाभारत युग” के “गेंडावध ” का धार्मिक नाटकीय प्रस्तुतीकरण किया गया दर्शकों द्वारा इस मंचन को बहुत पसंद किया और संगठन द्वारा खेल और संस्कृति के मिलन के इस अनूठे कार्यक्रम की सभी दर्शकों ने सराहना की।
मेरो प्यारो उत्तराखण्ड की ढोल दमाऊ टीम द्वारा उत्तराखण्ड के पारंपरिक नृत्य और वाद्य यंत्रों का सुंदर प्रदर्शन कर सभी अतिथिओं का परम्परागत रूप से स्वागत किया।
स्टेडियम में सभी टीम कैप्टनों द्वारा फाउंडेशन मशाल मार्च निकाला गया दोनों टीमों के मैच का टास एडवोकेट जगदीश बोरा जी व डाक्टर तिलोमनी भट्ट जी द्वारा किया गया ।
टूर्नामेंट का पहला मैच उत्तराखण्ड वारियर्स-XI और गढ़वाल सुपर -XI के बीच खेला गया।
गढ़वाल सुपर-XI द्वारा टॉस जीतकर उत्तराखण्ड वारइयर्स-XI को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। उत्तराखण्ड वारियर्स-XI केवल 85 रन बनाकर 18 ओवर्स में ही ऑल आउट हो गई। गढ़वाल सुपर-XI 13 ओवर्स में 1 विकेट खो कर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया
अपने ऑल राउंड खेल के बदोलत आयुष चंद को मैन आफ़ द मैच ट्रॉफी से प्रमुख समासेविका निर्मल कोटनाला परिवार द्वारा सम्मानित किया गया । आयुष चंद ने 37 रन बनाये और 3 विकेट भी लिए।
फाउंडेशन के सभी सदस्य अध्यक्ष अर्जुन सिंह कण्डारी जी के नेतृत्व में कार्यक्रम को कड़ी मेहनत से सफलतापूर्वक संपन्न करने सफल रहे व सभी अतिथियों को मोमंटो से सम्मानित कर विदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button