google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

श्री धामी राष्ट्रीय धाकड़ों की सूची में आ गए हैं, बधाई और इससे बड़ी खबर उत्तराखंड के लोगों से अब उनके राष्ट्रीय धाकड़ बनने की खुशी में साढ़े नौ प्रतिशत और बिजली का टैक्स वसूला जाएगा : HARISH RAWAT

श्री धामी राष्ट्रीय धाकड़ों की सूची में आ गए हैं, बधाई और इससे बड़ी खबर उत्तराखंड के लोगों से अब उनके राष्ट्रीय धाकड़ बनने की खुशी में साढ़े नौ प्रतिशत और बिजली का टैक्स वसूला जाएगा

गर्मियों का मौसम आते ही उत्तराखंड सरकार ने महंगाई से पहले ही परेशान जनता पर बिजली के दाम ९.६% बढाकर उन्हें और दबा दिया है. उत्तराखंड बिजली रेगुलेटरी अथॉरिटी ने बृहस्पतिवार को नए पावर टैरिफ में कुल ९.६% बढ़ोतरी कर उत्तराखंड की जनता को सकते में दाल दिया है , चारों ओर सरकार की छिछलेदार हो रही है . उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट के जरिये कहा कि वाह, बड़ी खबर! श्री धामी राष्ट्रीय धाकड़ों की सूची में आ गए हैं, बधाई और इससे बड़ी खबर उत्तराखंड के लोगों से अब उनके राष्ट्रीय धाकड़ बनने की खुशी में साढ़े नौ प्रतिशत और बिजली का टैक्स वसूला जाएगा अर्थात जो कल तक 100 रुपए देता था वो अब एक सौ साढ़े नौ रुपए देगा! बिजली विभाग अपनी अक्रमण्डता का मूल्य, उत्तराखंड के सामान्य लोगों से वसूल रहा है। ये औसतन बढ़ोतरी २०२३-२४ के लिए की गयी है जिसके अन्तर्गत्त ६.९% बढ़ोतरी घरेलु उपभक्ताओं के लिए की गयी है जबकि गैर घरेलु उपभोक्ताओं के लिए ११.४% बढ़ोतरी की गयी है. ये वही भाजपा सर्कार है जो पिछले चुनाव प्रचार के दौरान १०० से २०० यूनिट तक बिजली फ्री देने की बात कर रही थी. और सत्ता में आने के एक साल बाद ही बिजली के दामों अप्तात्याशित बढ़ोतरी कर दी गयी डबल्स इंजीनियर सरकार द्वारा. हालांकि इतनी बड़ी बढ़ोतरी के बाद उत्तराखंड सरकार का कहना है की सौ यूनिट तक सिर्फ २५ पैसे ही प्रति यूनिट बढ़ाये हैं. शाबाश ! ये नए टेर्रिफ्स की घोषणा उत्तराखंड रेगुलेटरी अथॉरिटी के चेयरमैन डी. प. गैरोला ने किये. उत्तराखंड में कुल १२.५४ लाख बिजली उपभोक्ता हैं , मौजूदा समय में प्रति यूनिट पर २.९ रूपए चार्ज किये जाते हैं जो अब रुपया ३.२ प्रति यूनिट होगा. यानी हर यूनिट बिजली पर सीधे सीधे ेल रुपये बढ़ा दिया गया है. जो उपभोगता १०१ से २०० यूनिट तक बिजली की खपत करेगा उसे अब रुपया ४.६ प्रति यूनिट देना होगा . २०१ से वालों को रूपीस ६.३ prati यूनिट यूनिट और ४०० यूनिट से ज्यादा खपत वालों को ६.९५ रुपये प्रति यूनिट . नॉन डोमेस्टिक कंस्यूमर्स को अब प्रति यूनिट ७.७४ रुपये देने होंगे .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button