google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

सांसद गढ़वाल तीरथसिंह रावत द्वारा आज बौंसाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कल्जीखाल विकासखण्ड की लगभग 6495 लाख रुपये की लागत से पांच सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य का शुभारम्भ किया

जगमोहन डांगी

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत आज सांसद गढ़वाल तीरथसिंह रावत द्वारा आज बौंसाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत कल्जीखाल विकासखण्ड की लगभग 6495 लाख रुपये की लागत से पांच सड़कों का अपग्रेडेशन कार्य का शुभारम्भ किया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बौंसाल कल्जीखाल 34 किमीका अपग्रेडेशन 2636लाख,पीपलाबैण्ड मलाऊ मोटर मार्ग 18 किमी1493लाख, कल्जीखाल नलाई14 किमी 1109लाख ,बनेख थनुल मोटरमार्ग 12 किमी889 लाख और पैडुलपुल से जाखखाली 5 किमी मोटरमार्ग का अपग्रेडेशन 368 लाख की लागत से की जाएगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सांसद गढ़वाल तीरथसिंह रावत और विधानसभा पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने संयुक्त रूप शिलान्यास कर संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अपग्रेडेशन का शुभारंभ करते हुए सांसद रावत ने कहा कि उत्तराखंड में यह सबसे लम्बी सड़क है जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में सम्मिलित की गई है। इस विकासखण्ड में एक साथ पांच सड़के प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में शामिल की गई हैं जो इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। सड़क अपग्रेडेशन शिलान्यास समारोह में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि बौंसाल कल्जीखाल पौड़ी मोटरमार्ग इस जनपद की लाइफ लाईन है। कोटद्वार पाटीसैण पौड़ी मोटरमार्ग में व्यवधान होने पर यह मोटरमार्ग वैकल्पिक मोटरमार्ग भी है। इन मार्गों का उच्चीकरण होने से विकासखण्ड के 86 से भी अधिक गांवों के लोगों को सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख कल्जीखाल् वर्तमान प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा का भी भाजपा में सामिल होने पर सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत एवं विधायक राजकुमार पोरी ने भी उनका फूलमलाओं से स्वागत किया।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री श्री शशि रतूड़ी, कलजीखल ब्लॉक प्रमुख बीना राणा,भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल नेगी,पूर्व जिला अध्यक्ष महावीर सिंह नेगी पूर्व राज्यमंत्री गणेश चंद्रा,सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगरान सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल,कल्जीखाल मंडल प्रभारी नरेन्द्र रावत,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा अशोक डुकलाण मंडल सयोजंक लक्ष्मण डुकलाण सहित भाजपा के सभी मोर्चे के पदाधिकारियों की मौजूदगी रहीI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button