google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Delhi news

महिला दिवस पर महिला सम्मान कार्यक्रम “विकास जिंदा है ” संस्था व वाल्मीकि महापंचायत की अध्यक्ष मीणा सांगवान द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न



आज दिनांक 7 मार्च 2025 गढ़वाल भवन पंचकुइयां रोड पर महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिला सम्मान कार्यक्रम विकास जिंदा है संस्था व वाल्मीकि महापंचायत की अध्यक्ष मीणा सांगवान द्वारा रखा गया जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि गुरु मां लाडली सरकार की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए अन्य अनेक गण मान्य व्यक्ति अधिवक्ता विधायक निगम पार्षद आदि ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई लव कुश कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष श्री संजीव जावा जी का भी विशेष योगदान रहा गौ माता राष्ट्र माता आंदोलन से जुड़े गौ माता के भक्त संदीप कुमार जी ने भी अपने साथियों के साथ उपस्थिति दी तथा संस्था ने मिलकर इन सभी का मान सम्मान किया लव कुश कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष ने डॉक्टर सुनीता शर्मा व मीणा सालवन जी का सम्मान किया गो भक्त संजीव जी ने अपने साथियों के साथ सभी को यह संदेश दिया कि 17 मार्च को होने वाले रामलीला मैदान में गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए एक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया
हरियाणा चरखी दादरी के गांधियन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जी की भारत जागते रहो यात्रा जो की स्त्रियों के सम्मान व रक्षा को लेकर की जा रही है का पोस्टर विमोचन विकास जिंदा है संस्था द्वारा भी किया गया
कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथि एडवोकेट सुधीर सेजवान एडवोकेट सानिया व एडवोकेट सविता नावां जी की बड़ी गरिमा में उपस्थिति रही कार्यक्रम में नारियों के सम्मान में गीत प्रस्तुत किए गए सभी महिलाओं का पटका,पगड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया संस्था की अध्यक्ष ने नारियों से यह अपील भी कि वे कि वे देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रस्तुत करें वह घरों में शांति बनाए रखें आजकल जिस प्रकार नारियां पुरुषों को प्रताड़ित कर रही है उसके लिए भी उनसे अपील की गई कि वह अपने घर में सुख शांति का सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखें ताकि परिवार आगे समाज में जाकर देश के विकास में तरक्की में अपना सहयोग दे सके
नरेंद्र जानोटी जो गौ भक्त रक्षक भी है उन्होंने कार्यक्रम में जीवंतता प्रस्तुत की I
कार्यक्रम के अंत में विकास जिंदा है की अध्यक्ष डॉक्टर सुनीता ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य सभी मेहमानों का धन्यवाद प्रस्तुत किया और राष्ट्रगान,सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button