google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Delhi news

भारतीय युवा कांग्रेस ने देश भर में बढ़ती महंगाई के विरुद्ध हर प्रदेश की जिला स्तर व विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन किया।

भाजपा निर्मित इस महंगाई ने गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है, उन्हें बेबस और लाचार कर दिया है: श्रीनिवास बी वी।

नई दिल्ली, 08 अगस्त 2022: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज देश भर में बढ़ती महंगाई के विरुद्ध केंद्र सरकार के खिलाफ हर प्रदेश की जिला स्तर व विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्श्रीनिवास बी वी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी संसद में खड़ी होकर कहती हैं कि महंगाई कहाँ है? भाजपा पहले महंगाई को डायन कहती थी, मगर अब भाजपा के लिए महंगाई डार्लिंग हो गई है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि महंगाई डायन सब को खाए जा रही है, आज देश की यही हकीकत है। 83% लोगों की आय घट गई है और मोदी सरकार रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ा-बढ़ाकर जनता को प्रताड़ित कर रही है। मोदी सरकार ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ने का काम किया है। हम 70 सालों में महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली इस सरकार के खिलाफ लड़ाई का आगाज करते हैं कहा युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने यह भी कहा कि देश में महंगाई बढ़ रही है, हम अपनी लड़ाई नहीं बल्कि देशवासियों की लड़ाई लड़ रहे हैं। वो चाहते हैं, पुलिस देखकर डर जाएंगे। हमारा इरादा है, जनता की आवाज़ उठाएंगे। इस देश ने जो 70 साल में बनाया, उसको 8 साल में खत्म कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की इस प्रचारजीवी सरकार ने पिछले 8 सालों में देश को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गैर-जरूरी मुद्दों के बीच ये महंगाई को बड़ी ही चालाकी से जनता पर थोपते रहे, लेकिन अब जनता इनकी साजिश समझ चुकी है। इसलिए महंगाई पर हल्ला बोल करने की जरूरत है।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने यह भी कहा कि आज देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है। महंगाई के खिलाफ उठी हर आवाज को कुचलने की साजिश की जा रही है। अहंकारी और अन्यायी तानाशाहों ने सत्य की शक्ति को अनदेखा और अनसुना करने की गलती की है। उन्होंने यह भी मांग कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द देश भर में बढ़े हुए दामों को वापस ले और कुछ ठोस कदम उठाए ताकि जनता को महंगाई से राहत मिले।

भारतीय युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष राहुल राव ने कहा कि देश भर में आज युवा कांग्रेस ने हर प्रदेश स्तर पर, जिला स्तर पर, और विधानसभा स्तर पर केंद्र सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई को लेके धरना प्रदर्शन किया। सत्ताई ताकत के गुरूर में अक्सर शासक भूल जाते हैं कि सच न कभी झुका है, न रुका है और न ही कभी हारा है। अब गरीब की थाली पर भी GST की मार है। देश का गरीब GST की लूट से लाचार है। देश में बढ़ रही महा-महंगाई पर पीएम मोदी की ये खामोशी, ऐसा ‘शोर’ मचाने की तैयारी में है जो सत्ताई नशे में बेसुध पड़ी भाजपा सरकार के होश ठिकाने लगा देगी।

भारतीय युवा कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय कार्यालय में स्थापना दिवस का 62वां वर्ष मनाया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव श्री कृष्णा अल्लावारू जी ने ध्वजारोहण कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने, संगठन को मजबूत करने व जनहित में कार्य करने की शपथ दिलाई। इसके पश्चात देश भर से आए कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी युवा कांग्रेस कार्यालय, 5 रायसीना रोड से जंतर-मंतर, नई दिल्ली तक ‘आजादी की गौरव यात्रा’ में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button