google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Delhi news

नरेला तक मैट्रो नहीं तो 2024 लोकसभा चुनावों में वोट नहीं

रिठाला बरवाला -बवाना -नरेला मेट्रो रूट संघर्ष समिति , नरेला दिल्ली द्वारा बरवाला,बवाना, नरेला क्षेत्र में मेट्रो रेल नेटवर्क उपलब्ध करवाये जाने की माँग के समर्थन में एक बैठक नरेला स्थित सनातन धर्म मंदिर , पंजाबी कॉलोनी में आयोजित की गई ।

इस बैठक में बरवाला,नरेला , बवाना , पूठ खुर्द , प्रहलाद पुर बांगर, बवाना, बवाना औधोगिक क्षेत्र, रोहिणी सेक्टर -24, 25,35,36 की सभी प्रमुख सामाजिक , आरडब्ल्यूए ,धार्मिक , व्यापारिक ,सांस्कृतिक , दिल्ली आदर्श मूल ग्रामीण समाज बरवाला, दिल्ली पंचायत संघ से सैकड़ो प्रतिनिधि सम्मलित हुए ।

बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने क्षेत्रवासियों के साथ हो रहे अन्यायपूर्ण ,सौतेले व्यवहार और ग्रामवासियों की निरंतर हो रही उपेक्षा पर आक्रोश और गहन चिंता जताई। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में केंद्र और दिल्ली की सरकारों और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सुन लो सरकार,अबकी बार आर या पार।

नरेला तक मैट्रो नहीं तो 2024 लोकसभा चुनावों में वोट नहीं। लोकसभा चुनावों के बहिष्कार पर भी विचार किया जाएगा। रिठाला बरवाला बवाना नरेला मैट्रो रुट संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके कहा है कि मैट्रो नहीं तो वोट नही।
संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि हम पिछले 23सालों से मेट्रो का इंतजार कर रहे हैं।

अब और इंतज़ार नहीं कर सकते। वत्केंस ने कहा कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली मैट्रो रेल निगम के अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ छवि को खराब करने में लगे हैं। आजादी के अमृतलाल के नौ वर्षों में भी श्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली मैट्रो के अधिकारी नरेला तक मैट्रो को मंजूरी देने में नाकाम रहे।

देश की राजधानी में ही 23 सालों से दिल्ली देहात के बरवाला बवाना नरेला क्षेत्र के लोगों की मेट्रो परियोजना को लटकाए हुए हैं। जबकि प्रधानमंत्री का स्पष्ट कहना है कि उनकी सरकार 2024 तक के किसी भी प्रोजेक्ट को न लटाएगी, न भटकाएगी और न ही अटकाएगी।

लेकिन पिछले 23सालों से जिनमें मोदी जी को नौ साल भी शामिल हैं,मेट्रो को नरेला तक लाने के कागजी आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। नरेला मैट्रो को अभी तक सरकार ने मंजूरी नहीं दी है। हम प्रधानमंत्री कार्यालय, शहरी विकास मंत्री, क्षेत्रीय सांसद हंसराज हंस, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित तमाम लोगों से मिल कर ज्ञापन दे चुके हैं।

लेकिन जनता को हर बार भ्रमित किया जा रहा है रिठाला बरवाला बवाना नरेला मैट्रो रुट संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य और दिल्ली आदर्श मूल ग्रामीण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद वत्स बरवाला ने कहा कि इस लाईन पर मैट्रो पहले फेज में शाहदरा से बरवाला तक प्रस्तावित थी।

उसे लटकाते लटकाते सरकार चौथे फेज में ले आई। फिर कहा गया कि नरेला तक लाईट मैट्रो चलाई जाएगी। बाद में लाईट मैट्रो को भी खारिज कर कहा गया यहां सामान्य मैट्रो ही चलाएंगे। अब हाल ही में डीडीए ने नरेला में बने अपने फ्लैट बेचने के लिए फिर से नरेला तक मैट्रो कनेक्टिविटी देने की बात की। वत्स ने बताया कि मैट्रो संघर्ष समिति ने

9जुलाई,2023 को नरेला में सामूहिक उपवास रखा। एक दिन बाद ही दिल्ली मैट्रो रेल कारपोरेशन ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि नरेला मैट्रो लाईन को हरियाणा के कुंडली होकर नाथुपुर तक ले जाएंगे। एक तरफ तो मैट्रो यह बात कहती हैं और दूसरी तरफ मैट्रो संघर्ष समिति को पत्र भेजकर बताती है कि अभी सरकार ने नरेला मैट्रो को मंजूरी नहीं दी है। जैसे ही मंजूरी मिलेगी काम शुरु हो जाएगा। वत्स ने कहा कि पिछले 23सालों से दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और दिल्ली मैट्रो प्रशासन यह बताने को तैयार नहीं है कि नरेला मैट्रो को कब मंजूरी दी जाएगी। और अगर मंजूरी नहीं दी जा रही है तो उसका क्या कारण है।

डीडीए के अधिकारियों ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि यह नई घोषणा डीडीए ने नरेला में अपनी हाउसिंग स्कीम को बेचने के लिए कराई है। अभी यहां मैट्रो का कोई नामोनिशान नहीं है। इससे बरवाला बवाना नरेला क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है।

सभा में उपस्थित महिलाओं, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने कहा कि अब अति हो चुकी है, अब हम हमारे साथ हो रहे अन्याय को आगे नहीं सहन करेंगे ,हम अपना मौलिक अधिकार प्राप्त करके ही रहेंगे , चाहे हमें क्षेत्र में मेट्रो रेल नेटवर्क उपलब्ध करवाने के लिए आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार ही क्यों ना करना पड़े।

प्रमुख वक्ताओं में प्रमुख गौ सेवक श्री राजेंद्र प्रसाद सिंघल , निगम पार्षद बाँकनेर श्री दिनेश भारद्वाज , रिठाला बरवाला बवाना नरेला मैट्रो रुट संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं दिल्ली आदर्श मूल ग्रामीण समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स, दिल्ली पंचायत संघ अध्यक्ष श्री थान सिंह यादव , दिचाऊं कलां आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष शिवकुमार शौकीन, हरिकिशन भारद्वाज, डा.अश्विनी शर्मा ,फ़ेडरेशन ऑफ़ नरेला से जोगिंदर दहिया, नरेला चेतना मंच के अध्यक्ष मनोज बंसल, महासचिव श्री मोहित गुप्ता और बवाना से डा प्रवीन नंबरदार थे।
। सभा के अध्यक्षता बाहवलपुर पंचात प्रधान श्री नौतन दास अरोड़ा ने की।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी उपस्थित जनो का धन्यवाद करते हुए सभी से मंज़िल प्राप्त होने तक संघठित रहकर संघर्षरत रहने का अनुरोध किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button