पंकज विष्ट को डॉ राही मासूम रजा सम्मान- 2022
प्रख्यात कथाकार व ‘समयांतर’ जैसी वैचारिक पत्रिका के सम्पादक पंकज विष्ट को इस बार के डॉ राही मासूम रजा सम्मान-2022 से सम्मानित किया जायेगा।यह सम्मान 1 सितम्बर को डॉ राही मासूम रजा की जयंती पर लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया जाएगा।यह जानकारी राही मासूम रजा साहित्य अकादमी ने दी है।
वरिष्ठ लेखक हरीश पाठक के मुताबिक पंकज विष्ट हिंदी के अत्यंत लोकप्रिय और चर्चित कथाकार हैं। उनका बहुचर्चित उपन्यास ‘लेकिन दरवाजा’ कई विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाता है।’बच्चे गवाह नहीं हो सकते’,’पंद्रह जमा पच्चीस’ व ‘टुंड्रा प्रदेश तथा अन्य कहानियाँ’ उनके चर्चित कथा संग्रह व ‘लेकिन दरवाजा’,’उस चिड़िया का नाम’,’पँखवाली नाव’ व शताब्दी के शेष’ उनके चर्चित उपन्यास हैं।
यह प्रतिष्ठित सम्मान इसके पहले डॉ नमिता सिंह,काजी अब्दुल सत्तार,शेखर जोशी,गिरिराज किशोर,मेहरुन्निशा परवेज,नासिरा शर्मा,अब्दुल बिस्मिल्लाह,विष्णु नागर, विभूतिनारायण राय आदि को मिल चुका है।