२५ जुलाई को ख़त्म हो रहा है मौजूदा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल
राष्ट्रपति राम नाथ गोविन्द का कार्यकाल इसी २५ जुलाई तो ख़त्म होने जा रहा है लिहाजा चुनाव आयोग आज राष्ट्रपति पद के अगले चुनाव की तारीखों के सम्बन्ध में घोषणा करेगा. राष्ट्रपति कोविंद १४ जुलाई २०१७ के दिन भारत के १४ वे राष्ट्रपति बने थे. उनका कार्यकाल २५ जुलाई को समाप्त होने जा रहा है. राष्ट्रपति कोविंद से पहले प्रणव मुख़र्जी कांग्रेस शासन के दौरान देश के १३ वे राष्ट्रपति चुने गए थे . राष्ट्रपति के चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के जरिये होता है जो ७७६ सांसदों और देश भर के ४१२० विधायकों से बनता है . इस इलेक्टोरल कालेज की कुल स्ट्रेंथ दस लाख अट्ठानबे हज़ार नौ सौ तीन मतों की होती है . राष्ट्रपति का चुनाव संविधान के आर्टिकल ६२ के मुताबिक संपन्न होता है . रामनाथ कोविंद के २०१७ के चुनाव में वे भाजपा एनडीए के प्रतिनिधि थे जिन्होंने इलेक्टोरल कालेज के ६५. ३५ % मत हासिल कर देश के १४ वे राष्ट्रपति चुने गए . इस मर्तबा भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए के पास लगभग ५०% मत हैं. भाजपा अपने मित्र एनडीए पार्टनर्स के अलावा बिजु जनता दल , वाई इस आर कांग्रेस आदि से संपर्क में है और उनकी कोशिश है की सर्वसम्मति से उनका प्रत्याषी देश का १५ वां राष्ट्रपति बिना किसी दिक्कत के चुनाव जीत सके जो की अंततः होना ही है . दूसरी तरफ बिखरा विपक्ष अभी भी असमंजस की स्थिति में है . चर्चा है की विपक्ष की तरफ से शरद पंवार और तेलंगाना नेता KCR , ममता बनर्जी आदि कोई सर्वमान्य ओप्पोसिशन कैंडिडेट्स की तलाश और समर्थन के लिए बैठकों के दौरों की तैयारी में तेजी से जुटे हैं .