
उत्तराखण्ड लोक-भाषा साहित्य,मंच,दिल्ली द्वारा प्रति वर्ष गर्मियों की छुट्टियों में प्रत्येक रविवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक दिल्ली – NCR और उत्तराखंड बहुल क्षेत्रों में 55 केंद्र संचालित है, यह कार्यशालाएं Vinod Bachheti निदेशक DPMI और विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा गढ़वाली-कुमाउनी,जौनसारी भाषाओं में आयोजित की जाती हैं आप लोग भी इस मुहिम में हमारे साथ जुड़े !
इस बार का सत्र 10 मई से प्रारंभ हो गया था जो 10 अगस्त 2025 को समापन होगा !
आज के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखण्ड सरकार मे पूर्व दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री श्री धीरेंद्र प्रताप जी एवं श्री अनिल कुमार पंत जी की गरिमामई उपस्थिति रही !!
केंद्र प्रमुख दिगपाल सिंह कैंतुरा, हरीश असवाल, जितेंद्र बिष्ट,
अध्यापिका श्रीमती सुशीला कंडारी जी, शशि जोशी जी
केंद्र :- DPMI न्यू अशोक नगर दिल्ली !!
Leave a Reply