google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uncategorized

लक्ष्मोली हडमीधार पैंपिंग योजना का कोई फायदा नही मिला ,आज भी ग्रामीण एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है इसका जल्दी से जल्दी समाधान ढूंढे सरकार

भगवान सिंह चौधरी वन यू के टीम सामाजिक संगठन भिलंगना ब्लॉक अध्यक्ष

ये वादे किये थे विधायक साहब ने lनेगी जी कीर्ति नगर ब्लॉक के एक भाई ने मुझे व्हाट्सअप मैसेज किया है कि गांव कैसे जाएं वहा पीने का पानी तक नहीं है ओ मैसेज आपको भेज रहा हूं ये हाल है धरातल पर
सर, मैं पट्टी हिसरियखाल् ग्राम जखेर से हूँ लक्छमोली से शराब् की फैक्टरी होते हुए हम अपने गाँव जाते हैं l दुख इस बात का है कि लाला की फैक्टरी को तो शराब् के लिए गंगा जल मिल जाता होगा पर हमें पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हो रहा l बड़े बुजुर्ग कैसे टैंकर से पानी अपने घर तक ले जायेंगे क्योंकि गाँव मे अब केवल बुजुर्ग या महिलाएं ही अधिक संख्या मे हैं l मैं अभी वसुंधरा ग़ाज़ियाबाद मे रहता हूँ जैसे ही गाँव जाने का विचार आता है पता चलता है गाँव मे पानी नहीं आ रहा l मेरा घर सड़क से भी 5 किलोमीटर उपर है सड़क की कोई वयवस्था नहीं है आप ही बताओ टैंकर से कैसे पानी ले जा सकते है l कंडारी जी जिस योजना की बात कर रहे हैं वो लक्छमोली हड्मिदार योजना है l मैं गाँव मे नहीं रहता इसलिए अधिक जानकारी नहीं है l गाँव वाले भी कुछ बता नहीं पाते पर अभी हमारे यहाँ नया टैंक् नहीं बना है l साल भर पुराने video के माध्यम से पता चल रहा है कि 35 टैंक् बनने हैं कितने बने हैं पता नहीं अगर आप लोगों मे से किसी को भी इस योजना के बारे मे जानकारी हो तो साझा करे हमारा कुछ ही समय बचा है retirement का गाँव मे जाकर बिताना चाहते हैं पर अगर ये ही हाल रहा तो कैसे जा पाएंगे l

लक्ष्मोली हडमीधार पैंपिंग योजना का कोई फायदा नही मिला ,आज भी ग्रामीण एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे है इसका जल्दी से जल्दी समाधान ढूंढे सरकार

टिहरी कीर्ति नगर विकास खंड पट्टी हिंसरियाखाल के अंतर्गत गाँव जखेर , कोठी गदनी , मल्ला और तल्ला जाबर और भी नजदीकी कई गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि हम पानी की समस्या से बहुत परेशान है l खासकर गर्मी के समय बच्चों की छुट्टियां होने के कारण जब हम लोग गाँव आते हैं परन्तु गांव में पानी नहीं होने के कारण हमे वापिस जाना पड़ता है l ग्रामीणों की शिकायत है कि जब बच्चों से अगले साल गाँव आने के लिए कहा जाता है तो हमारे बच्चे गांव आने से साफ मना कर देते हैं l ये सुन कर बहुत बुरा लगता है l ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय जब नदी अपने उफान पर होती है तब भी पानी नहीं आता l एक हैंड पंप है उससे कैसे गुजारा होगा l गाँव में महिलाएं और बुजुर्ग अधिक हैं आप ही बताएं वो ऊपर पहाड़ पर अपने घर तक पानी कैसे ले जायेंगे ? अपने पशुओं को क्या पिलायेंगे ? कई बार तो ग्रामीणों को रात भर पानी के लिए बैठना पड़ता है l हर घर नल हर घर जल योजना भी विफल होती नजर आ रही है ग्रामीणों ने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और सरकार से निम्न बिंदुओं के अनुसार इस पेयजल समस्या का समाधान शीघ्र कराने की मांग की है ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि बिंदु न (१ ) ग्राम सभा जखेर, जिसमें ग्राम जखेर , कुलियाडा स्वाडा तथा बागियों शामिल हैं एवम ग्राम सभा कोठी गदनी और जाबर के लिए एक टैंक् झंडीधार /मुंगरिया मे बनाया जाये l
२ ) टैंक के पास जहां पर पानी खोलने का गेट वाल्व है वहाँ एक चैंबर बनाया जाये l वहाँ गेट लगाकर उसकी चाबी संबंधित कर्मचारी को दी जाए l
३) निर्मित टैंक से कम से कम 4 इंच की पाईप लाइन सभी गांवो के लिए डाली जाये l बीच मे किसी को कोई कनेक्शन ना दिया जाये l
४) यदि बिंदु संख्या (१) मे कोई वैधानिक परेशानी है तो मैदेवखाल के टैंक से ग्राम जखेर के लिए एक 4 इंच की सीधी पाईप लाइन डाली जाये l बीच मे किसी भी गाँव को कोई क्नेक्शन ना दिया जाये क्योंकि ग्राम जखेर के टैंक की दूरी जिस टैंक से इसमें पानी आता है काफी दूरी पर है और ऊंचाई भी काफी अधिक है l ग्राम जखेर के टैंक तक पानी पहुँचते पहुँचते पानी समाप्त हो जाता है l ग्रामीणों ने कहा कि जब हमारे माननीय विधायक जी धन्यवाद यात्रा के दौरान ग्राम जखेर आये थे, तो विधायक साहब ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 करोड़ की योजना पास करवाने की बात कही थी l हमारे गाँव मे भी टैंक बनवाने का वायदा किया था उस पर शीघ्र कार्य होना चाहिए l ताकि बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे ग्रामीणों को पानी नसीब हो सके ,इस गम्भीर समस्या का जल्दी से जल्दी समाधान करे सरकार

Related Articles

One Comment

Leave a Reply to T S BHANDARI Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button