CrimeUttrakhand
हरिद्वार में 13 वर्षीय बच्ची की गैंगरेप के बाद हत्या, BJP नेता का भाई सहित 6 आरोपी गिरफ्तार… BJP leader expelled

By C.M.Joshi
23 जून को इस बच्ची को एक बर्थडे पार्टी के बहाने ले जाया गया… उसको ज़बरदस्ती बीयर पिलाई गई… सुनसान इलाके में ले जा कर नितिन, निखिल पांचाल, तुषार और मौसम ने उसका गैंगरेप किया और भाग गए… गैंगरेप की शिकार लड़की रात में मदद मांगने BJP नेता के भाई अमित सैनी के पास पहुंची… अमित ने भी उसकी आबरू लूटी और रात में पतंजलि रिसर्च इन्सटीट्यूट के सामने ले जाकर वाहन के आगे धक्का देकर मार डाला…
वारदात करके अमित अपने चचेरे भाई BJP नेता आदित्यराज सैनी के पास पहुंचा… सारा घटनाक्रम बताया… आदित्यराज ने बच्ची की मां को गुमराह किया और पुलिस के पास न जाने की सलाह दी… हालांकि 24 जून को डेडबॉडी रिकवर हो गई… सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आदित्यराज को BJP ने निष्कासित कर दिया है, अभी उसकी गिरफ्तारी बाकी है…