बहुप्रतीक्षित गढ़वाली मूवी घपरोळ का दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में प्रीमियर देहरादून के मॉल ऑफ देहरादून आज हुआ प्रीमियर
DR. SATISH KALESHWARI
आज देहरादून के मॉल ऑफ देहरादून में बहुप्रतीक्षित गढ़वाली मूवी घपरोळ का दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में प्रीमियर समपन्न हुआ।
इस फिल्म का निर्माण पलूनेक्स प्रोडक्शन के बैनर में निर्माता अजय ढौंढियाल व रघुवीर सिंह ने किया है। इस फिल्म को अपनी बहुमुखी प्रतिभा से निर्देशित किया है युवा सिद्धार्थ शर्मा ने।
मूवी के समाप्ति पर मॉल की रूफ टॉप पर एक भव्य आयोजन किया गया जिसमें दर्शकों के अतिरिक्त सम्मानित दर्शक, कलाकार, तकनीशियन एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। फिल्म की प्रशंसा करते हुए गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी ने सलाह स्वरूप अपने विचार रखे की क्षेत्रीय सिनेमा के नाम पर बनने वाले सिनेमा में क्षेत्रीयता का पुट ज़रूर होना चाहिए।
इस अवसर पर राकेश गौड़, मनोज डुकलान, करिश्मा शाह , रिषभ, राजेश जोशी, दीपक बग्वाल, दीपक रावत, कैलाश कंडवाल के साथ सभी कलाकार मौज़ूद थे। फिल्म के गायक रोहित चौहान, अमित खरे, रुझान भारद्वाज, रमेश रावत ,करिश्मा साह ने भी अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं।
इस फिल्म के डी ओ पी हैं विवेक चांदना। संगीत दिया है शुभ सहोता व आर नडे।
दर्शक दीर्घा में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ गढ़वाली फिल्मों के लोकप्रिय लेखक निर्देशक अनुज जोशी, बॉलीवुड के अभिनेता हेमंत पांडे, एन. एस. डी. पासड् एवं जाने माने रंगकर्मी श्रीष डोभाल, अभिनेता गोकुल पंवार, रंगकर्मी, अभिनेता साहित्यकार डॉ. सतीश कलेश्वरी मौज़ूद थे।
मॉल के रूफ टॉप पर आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, अतिथि सम्मान के बाद एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन भी किया गया। यह फिल्म शीघ्र ही उत्तराखण्ड के बाद दिल्ली एन सी आर के साथ देश के अन्य शहरों में भी प्रदर्शित की जाएगी।