प्रधानमंत्री कह रहे हैं कोई भी प्रोजेक्ट लेट न होने पाए, लेकिन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री 9 सालों से अटका, भटका और लटका रहे हैं रिठाला बवाना नरेला मैट्रो रुट को मंजूरी देने का काम: दयानंद वत्स
आदर्श ग्रामीण समाज दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष दयानंद वत्स बरवाला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर उन्हें बताया है कि आपने केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक में सभी मंत्रियों से कहा कि 2024 तक कोई भी प्रोजेक्ट लेट ना होने पाए। ठीक उसके उलट केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी पिछले 9 सालों से रिठाला, बरवाला, बवाना, नरेला मैट्रो रुट को अटका, भटका और लटका रहे हैं और मेट्रो की इस लाइन को अपनी मंजूरी नहीं दे रहे हैं।
वत्स ने कहा कि हम रिठाला बवाना नरेला मैट्रो रुट संघर्ष समिति की और से व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएमओ कार्यालय और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, क्षेत्रीय सांसद हंसराज हंस, भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा तक को इस संबंध में ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अभी मिलने तक का समय नहीं दिया है। वत्स ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के प्रथम चरण में ही शाहदरा से बरवाला मैट्रो रुट को स्वीकृति दी गई थी। बाद में इसे मैट्रो के चौथे फेज में बवाना होकर नरेला तक चलाने की बात कही गयी थी। लेकिन विभिन्न कारणों से इस लाइन को पिछले 23सालों से मंजूरी नहीं दी गयी है।
वत्स ने कहा कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी प्रधानमंत्री तक की बात नहीं मान रहे हैं और रिठाला बरवाला बवाना नरेला मैट्रो रुट को भाजपा के 9सालों के कार्यकाल में अटकाए हुए हैं। क्षेत्रीय सांसद हंसराज हंस के प्रति भी लोगों में भारी नाराजगी है। सांसद ने इस मामले में हमारी कोई मदद नहीं की। सब ज्ञापन देकर महज आश्वासन देकर टरका देते हैं।
प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनकी सरकार किसी भी परियोजना को को अटकाती, भटकाती और लटकाती नहीं है। लेकिन उनके ही मंत्री परिषद के शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी पिछले 9सालों से रिठाला बवाना नरेला मैट्रो रुट को मंजूरी देने को अटका, भटका और लटका रहे हैं। प्रधानमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करके तत्काल इस रुट को स्वयं मंजूरी देनी चाहिए। अब उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की जनता को प्रधानमंत्री से ही न्याय की उम्मीद है I