google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

निकाय चुनाव में कांग्रेस के गढ़वाल मंडल प्रभारी धीरेंद्र प्रताप कल से गढ़वाल मंडल के पांच दिवसीय चुनाव दौरे पर

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवक्ता और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप जिन्हें हाल ही में राज्य कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने निकाय चुनाव के लिए गढ़वाल मंडल का प्रभारी और वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है वह कल से पांच दिवसीय गढ़वाल मंडल का दौरा करेंगे।
पहले चरण के इस दौर में वे गढ़वाल मंडल के 5 जिलों हरिद्वार देहरादून पौड़ी रुद्रप्रयाग चमोली का व्यापक द्वारा करेंगे ।

इस दौरान वे कल 14 जनवरी को रुड़की, हरिद्वार देहरादून का दौरा करेंगे। और रात्रि विश्राम हरिद्वार करेंगे ।

15 जनवरी को वह हरिद्वार से कोटद्वार, सतपुली,।वे दुगड्डा होते हुए पौड़ी जाएंगे। 15 जनवरी को रात्रि विश्राम पौड़ी में करने के बाद 16 जनवरी को वे श्रीनगर रुद्रप्रयाग गोचर और करणप्रयाग जाएंगे। इसके बाद 16 जनवरी को वह नंदप्रयाग ,चमोली और गोपेश्वर का दौरा करेंगे और रात्रि विश्राम गोपेश्वर करेंगे।

इसी क्रम में वे 17 जनवरी को पीपलकोटी जोशीमठ करणप्रयाग का दौरा करेंगे और रात्रि विश्राम
कर्णप्रयाग करेंगे । इसके बाद 18 जनवरी को हुए गोचर होते हुए देवप्रयाग ऋषिकेश का दौरा करते हुए राजधानी देहरादून लौट जाएंगे ।

इस दौरान धीरेंद्र प्रताप रास्ते में आने वाले तमाम नगर निगम, नगर पालिका नगर परिषद चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क प्रेस वार्ता पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट के कार्यक्रमों को अंजाम देंगे। और 30 से ज्यादा छोटी बड़ी जनसभाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित करेंगे।

धीरेंद्र प्रताप ने गढ़वाल मंडल के दौरे पर जाने से पूर्व आज कहा कि राज्य में भाजपा को हराने के कांग्रेस के पास और जनता के पास पर्याप्त कारण है और उनका विश्वास है न केवल गढ़वाल मंडल में बल्कि कुमाऊँ मंडल में भी आगामी 23 जनवरी को होने वाले नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस जबरदस्त और उल्लेखनीय प्रदर्शन करेगी ।

उन्होंने मौजूदा धामी सरकार को जनसरोकारो के सवाल पर एक विफल सरकार बताया और राज्य के लोगों को इस सरकार द्वारा हाथियों ,बाघो गुलदारों और बस दुर्घटनाओं में मरने को छोड़ दिया है । सड़कों की हालत खराब है और नौजवान और किसान और आम जनता हताश और निराश है औरमहिलाओं की सुरक्षा का सवाल आज राज्य भर में एक चिंता का विषय बना हुआ है।

परीक्षाओं में हो रही धांधली ने नौजवानों के भविष्य को गर्त में डाल दिया है शोबाजी के कार्यक्रमों पर सरकार चल रही है और मुख्यमंत्री राज कपूर की तरह एक बड़े शोबाज बनकर रह गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button