नागरिक कल्याण समिति पौडी का प्रतिनिधिमंडल सांस्कृत निदेशक वीणा भट्ट से मिला
आज दिनांक 21-12- 23 को नागरिक कल्याण समिति पौडी का प्रतिनिधिमंडल सांस्कृत निदेशक वीना भट्ट से निदेशालय देहरादून मे मिला तथा पौडी के पुरानी जेल को संग्रहालय भवन बनाने की दशा के सम्बन्ध मे अब तक हुई प्रगति के सम्बध मे जानकारी चाही । निदेशक महोदया ने अवगत कराया कि पौडी मे पुरानी जेल को वीर चद्र सिह गढवाली जी के नाम पर प्रस्ताव शासन द्वारा वित्तीय सहायता हेतु संस्कृति निदेशालय भारत सरकार को भेजा था तथा भारत सरकार द्वारा अपन पत्र दिनाक 7-6-2018 द्वारा उन सभी कलाकृतियो की फोटोग्राफ सहित सूची की माग की गई है जो संग्रहालय बनाने के बाद संग्रहालय मे स्थापित की जानी है , प्ररतु कलाकृतियो की फोटोग्राफ न होने प्रोजेक्ट को केन्द्र सरकार को नही भेजा जा सका । उन्होने प्रतिनिधिमंडल से आग्रह किया कि आप भी अपने स्तर से यदि एसी कोई प्राचीन कलाकृत जिसे संग्रहालय मे रखी जा सकती है एसी कलाकृतियो की फोटोग्राफ उपलब्ध कराने की कृपा करे । उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यद्यपि गढवाल विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग से भी अनुरोध किया है ।