गोपाल उप्रेती और दीपक करगेती का संघर्ष रंग लाया , मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी के निर्देशों के अनुसार उद्यान मंत्री गणेश जोशी द्वारा , निदेशक उद्यान हरमिंदर सिंह बावेजा के भ्रष्टाचार की जांच के लिए सचिव उद्यान को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उद्यान और कृषि मंत्री को दिए गए आदेश पर कृषि और उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान सचिव को आदेश पत्र जारी किया जिसमे उन्होंने उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बावेजा के विरुद्ध विभाग में अनेकों अनिमितताओं और पद के दुरूपयोग के मद्देनज़र जांच अधिकारी नामित करने और पंद्रह दिनों के भीतर जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं. गौर तालब है की गिनिस रिकॉर्ड होल्डर और उत्तराखंड के एप्पल मेन के नाम से चर्चित गोपाल उप्रेती कई महीनों से उद्यान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार , भाई भतीजावाद और गैर कानूनी तरीके से लोगों को रोजगार दिलाने सम्बन्धी अनेकों आरोपों पर मुखर रहे हैं और उन्होंने सम्बन्ध में इस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी प्रेषित किया था. इसके अतिरिक्त संघर्षील युवा दीपक करगेती भी कई दिनों तक उद्यान निदेशक के भ्रष्टाचार सम्बंधित काले कारनामों के विरुद्ध कई दिन भूख हड़ताल पर बैठे और मुखर होकर न्याय की मांग की जिसके चलते इन आंदोलन और गोपाल उप्रेती के प्रयासों को नयी धार और शक्ति मिली और अंततः मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए. गिनिस बुक रिकॉर्ड होल्डर और उत्तराखंड के एप्पल मेन गोपाल उप्रेती ने मुख्यमंत्री और कृषि व् उद्यानमंत्री दोनी को धन्यवाद अर्पित किया. गौर तलब है कि सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती १३ दिनों तक उद्यान विभाग में जारी भ्रष्टाचार और घोटालों के विरुद्ध भूख हड़ताल पर रहे.
We salute Gopal Upreti & Deepak Kargeti.