google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Delhi news

खादी ग्रामोद्योग के पूर्व चेयरमैन विनय सक्सेना बने दिल्ली के नए राज्यपाल , राष्ट्रपति कोविंद ने किया अनिल बैजल का इस्तीफ़ा कुबूल

खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विनय सक्सेना को दिल्ली का उप राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वे दिल्ली के पूर्व राज्यपाल अनिल बैजल की जगह नियुक्त किये गए हैं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पूर्व उप राज्यपाल अनिल बैजल का इस्तीफा सोमवार को स्वीकार किया जिन्होंने कुछ दिन पूर्व व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुवे अपने पद से त्यागपत्र दिया था. पूर्व उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के राज्यपाल का ओहदा २१ दिसंबर २०१६ को लिया जब उन्होंने शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान नियुक्त नजीब जंग को रिप्लेस किया , आम आदमी पार्टी के साशन के दौरान. उन्होंने १८ मई २०२२ को यकायक व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपतिजी को अपना त्यागपत्र भेजा जिसे सोमवार को स्वीकृत कर लिया गया और खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विनय सक्सेना को दिल्ली का उपराज्य पल नियुक किया . राष्ट्रपति भवन से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अनिल बैजल का रेसिग्नेशन एक्सेप्ट कर लिया है , सोमवार को, और विनय कुमार को दिल्ली का नया उपराज्यपाल नियुक किया है . पूर्व राज्यपाल बैजल ने ५ साल ४ महीने तक दिल्ली का कार्यभार संभाला और व्यग्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया. विनय सक्सेना दिल्ली के २२ वे उपराज्यपाल होंगे. विनय सक्सेना २७ अक्टूबर २०१५ से खड़ी ग्रामोद्योग एंड विलज इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे . गौर तलब है की दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल के लिए पिछले ५ साल बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहे क्योंकि दिल्ली की आम आदमी सरकार और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ कई मुद्दों पर उनकी रस्साकस्सी बनी रही. वे मूलतः जाने माने वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट रहे थे जो मूलतः आईएएस अधिकारी थे और अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्व काल के दौरान देश के गृह सचिव रहे . १९५८ में जन्मे मौजूदा दिल्ली उपराज्यपाल विनय सक्सेना कानपूर के एलुमिनस पायलट लाइसेंस धारी हैं जो पद्मा अवार्ड कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं.इसके अलावा वे देश की ७५ वी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन समिति के भी सदस्य रह चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button