केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari की अध्यक्षता में आयोजित उत्तराखण्ड राज्य की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन

नई दिल्ली




माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari की अध्यक्षता में आयोजित उत्तराखण्ड राज्य की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की वार्षिक समीक्षा बैठक का आयोजन I
बैठक में ₹13,783 करोड़ की लागत से संचालित 656 कि.मी. लंबाई की 25 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के साथ-साथ प्रमुख तीर्थस्थलों को जोड़ने वाली चारधाम परियोजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस वित्तीय वर्ष में ₹1106 करोड़ की लागत से 18 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और ₹2100 करोड़ की लागत वाली 14 नई परियोजनाओं के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है जिसे इसी वर्ष में स्वीकृति मिल जाएगी, लोकहित से जुड़े इन परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु हम प्रयासरत हैं।
साथ ही, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का कार्य इस माह पूरा कर लिया जाएगा एवं ऋषिकेश बायपास (लागत – ₹1100 करोड़) निर्माण कार्य को इसी वित्तीय वर्ष में स्वीकृति दी जाएगी। इसके अलावा 2500 करोड़ की लागत वाले 14 किलोमीटर लंबे काठगोदाम-नैनीताल रोपवे का भी कार्य, सुगम आवागमन हेतु जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा।
इस अवसर पर जमीन अधिग्रहण को गति देने, ROB निर्माण, सड़क कनेक्टिविटी, भूस्खलन से बचाव, राष्ट्रीय राजमार्गों के रखरखाव और विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण जैसे अहम विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया और लंबित समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi के नेतृत्व में उत्तराखण्ड में आधारभूत संरचना को मज़बूत करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारा निरंतर प्रयास है कि राज्य की सभी सड़क और कनेक्टिविटी परियोजनाएँ निर्धारित समय सीमा में, उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरी हों, ताकि देवभूमि में धार्मिक पर्यटन, तीर्थाटन एवं सामान्य पर्यटन, स्थानीय अर्थव्यवस्था और जनसुविधाओं को नई गति मिल सके कहा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने I
इस बैठक में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री Pushkar Singh Dhami जी, राज्य मंत्री Harsh Malhotra , Ministry of Road Transport and Highways, Government of India के वरिष्ठ अधिकारी, NH, National Highways Authority of India – NHAI, NHIDCL, BRO, उत्तराखण्ड राज्य सरकार के अधिकारी तथा विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े संवेदक उपस्थित रहे।
यशस्वी प्रधानमंत्री के विज़न “यह दशक उत्तराखंड का दशक है, यहाँ की शक्ति ही विकसित भारत की नींव बनेगी” को साकार करने के लिए संपूर्ण देवभूमि उत्तराखण्ड के समग्र विकास, सुरक्षित आवागमन और उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने की दिशा में भारत सरकार निरंतर कार्य कर रही है कहा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ।




