ओह ! एक और दुखद खबर आई ! गढ़वाल के जाने-माने साहित्यकार और विधायक रहे स्वर्गीय विद्यासागर नौटियाल जी की सबसे छोटी पुत्री विद्युत नौटियाल का अमेरिका में निधन
महिपाल नेगी
ओह ! एक और दुखद खबर आई ………………………….
गढ़वाल के जाने-माने साहित्यकार और विधायक रहे स्वर्गीय विद्यासागर नौटियाल जी की सबसे छोटी पुत्री विद्युत नौटियाल, जिसे घर में बिजली के नाम से पुकारते थे, अमेरिका में दुखद मृत्यु हो गई।
बिजली अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के एक अस्पताल में डाइटिशियन पद पर कार्यरत थी और 2 दिन पहले स्काउट से जुड़े बच्चों का एक ग्रुप लेकर हाइकिंग पर किसी पार्क में गए थे। जहां एक पेड़ गिरने से उसमें दबकर गंभीर चोट लगने से मृत्यु हो गई। इस दौरान आसपास हाइकिंग पर गए स्काउट के बच्चे और अन्य लोग भी थे लेकिन पेड़ काफी बड़ा था और तत्काल कोई उसे कोई बाहर नहीं निकाल पाया।
बिजली अपने इंजीनियर पति के साथ पिछले 20 – 21 वर्षों से अमेरिका में ही रह रही थी। भारत आना जाना रहता था। उनके दोनों बेटे भी अभी वही पढ़ते हैं। वैसे बिजली का ससुराल भारत में ही मद्रास में है। बिजली का बड़ा भाई इस्पाती नौटियाल भी अमेरिका में इंजीनियर है और वह आस – पास ही रहते हैं।
बिजली की उम्र अभी 45 साल के आसपास रही होगी। बिजली की पढ़ाई लिखाई टिहरी और देहरादून में हुई थी। बहन भाइयों में सबसे छोटी बिजली का यूं चले जाना गमगीन कर गया है। 1996 में मेरी शादी की दाल भात दावत में शामिल होने वह पिता विद्यासागर जी और बहन अंतरिक्षा के साथ हमारे गांव आई थी।
बिजली को श्रद्धा सुमन और परिवार के प्रति संवेदना …… 😥
स्वर्गीय विद्यासागर नौटियाल की अमेरिका में रह रही बेटी विद्युत ‘बिजली’ के निधन की दुःखद ख़बर। सादर नमन!