उतराख॔डियो ने टोरांटो कैनडा मे मनाई भव्य दिवाली


दिनाकरन 29 अक्टूबर 25 की शाम दिपावली नाम पर उमडा उतराख॔डियों का हुजूम देखते ही बनता था । पूरा हाल खचाखच भरा हुआ था सारे लोग आपस मे मिलकर एक दूसरे को बधाई देते अघाते नही थे ।
सबसे पहले संस्था अध्यक्ष संजय जोशी जो दूसरी बार चुने गये थे मंच से सब का अभिवादन किया तत्वाधान पश्चात रंगा रग का कार्यक्रम शुरू हुआ। गढवाली कुमारउनी जानकारी गीत नृत्यौ की मंच पर लोकल कलाकार ने बिखेरी अदभुत छटा, जो देखते ही बनती थी । इसमे बिभिन कलाकार ने अपने जलवे दिखा ये इनमे कम उम्र की डिम्पल कनवर और लगुली उर्फ श्रेया गौड ने जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । इस सब का श्रेय बहुगुणा व निरजा जोशी के कुशल निर्देशन को जाता है
अंत मे उतराख॔ड कल्चरल एशोशियन की पूरी टीम अध्यक्ष संजय जोशी,उपाध्यक्ष राजेंद्र कोठियाल ,मुकेश रावत ,जखवाल ,अजय गोसाई स्वीता बबिता व अन्य सदस्य के अथत पर्यासौ व मुरारी लाल थपलियाल जैसे समाज सेवी से ही ये कार्यक्रम सफल हो पाया
रिपोर्ट– पाराशर गौड पारस कैनाडा




