होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर फिल्म की निर्मात्री उर्मि नेगी ने फिल्म “बथौं” का पहले पोस्टर रिलीज़ किया . पलायन पर बनी ये बेहतरीन फिल्म अप्रैल माह में लांच होगी.

उत्तराखंड की बेहतरीन अदाकारा जिनकी पूर्व में रिलीज़ हुई उत्तराखंडी फ़िल्म फ्योंली और सुभेरु घाम ने राजधानी दिल्ली उत्तराखंड , राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और देश के सभी शहरों में धूम मचा दी थी अब उनकी नयी गढ़वाली मूवी “बथौं” सुभरु घाम पार्ट २ रिलीज़ होने जा रही है. आज होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस फिल्म की निर्मात्री उर्मि नेगी ने इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ किया . पलायन पर बनी ये बेहतरीन फिल्म सम्भवता अप्रैल माह में रिलीज़ होगी .

UK nation news

गढ़वाल उत्तराखंड की बेहतरीन एक्टर, लेखक निर्मात्री जो स्नोवी माउंटेन प्रोडक्शन की मैंगिंग डायरेक्टर भी है और जिनकी बेहतरीन गढ़वाली मूवी “,सुभeरु घाम”, ने पिछले वर्षो में कई कीर्तिमासन स्थापित किये और कनाडा फिल्म उत्सव में भी अवार्ड जीता की दूसरी फिल्म “, बथाऊँ “, अप्रैल माह में लांच होने जा रही है.

इन दिनों मुंबई स्टूडियोज में उर्मि नेगी फिल्म की फाइनल एडिटिंग में व्यस्त हैं. कोरोना के दौरान फिल्म की शूटिंग पौड़ी, चमोली जिलों और अन्य स्थानों पर की गयी. सभी लोकेशंस बहुत ही बेहतरीन थी. उर्मि नेगी के साहस की सराहना करनी होगी कि कोविड की बहुत ही चुनौतीपूर्ण दौर के बावजूद वह अपनी पूरी टेकनिकल टीम और कैमरामैन के साथ मुंबई से गढ़वाल उत्तराखंड आयी और कई दिनों के वास के बाद कई रोचक और खूबसूरत लोकेशंस में शूटिंग की, बावजूद इस हकीकत के की उन्हें और कई कलाकारों को कोविड के बुरे दौर से गुजरना पढ़ा.

फिल्म की आखिरी दौर की शूटिंग मुंबई में हुई. इस बड़े बजट की बेहतरीन फिल्म जो पलायन पर आधारित है एक बहुत ही बेहतरीन सन्देश देती है जिसके गीत लीजेंडरी सिंगर और नाटक संगीत अकादमी पुरस्काr से सम्मानित नरेंद्र सिंह नेगी और मशहूर सिंगर अनुराधा निराला ने गाये.

दर्शकों को पूरी उम्मीद है की जिस तरह सुभेरू घाम ने सफलता के कई आयाम छुए उसी तरह ये फिल्म भी नयी बुलंदियों को छुएगी. फिल्म में सभी कलाकार अनुभवी हैं और लोकप्रिय भी. उर्मि नेगी को बहुत बहुत शुभकामनायें. यह फिल्म सम्भवता अप्रैल माह में रिलीज़ होगी .

कई पुरुस्कातों से नवाज़ी गयी उर्मि नेगी ने कड़ी मेहनत लगन और संघर्षों के बाद मुंबई और उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में अपना विशिष्ट मुकाम बनाया और फ्योली सुभरु ग़म और बथायूँ का निर्माण किया.उन्होंने बेहतरीन फिल्मों चक्रचाल घरजवैं एवं अन्य फिल्मों में भी बतौर हेरोइन रोल किये.

इसके अलावा भोजपुरी नेपाली व् मराठी फिल्मों में भी लीड रोल किये. बॉलीवुड फिल्मों में भी उन्होंने मिथुन चक्रवर्थी , देवानंद राजेश खन्ना के साथ भी मुख्या किरदार बाखूबी निभाए. पौड़ी गाँव से मुंबई पहुंची उर्मि नेगी की कंपनी स्नोवी माउंटेन्स फिल्मों के अलावा डिस्कवरी चैनल के लिए भी डॉक्यूमेंट्री बनती है.

One comment
Suwarn Rawat

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक अच्छी सौगात!

Leave a Reply to Suwarn Rawat Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *