google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

अग्रज श्री मनोहर सिंह रावत जी ! आपको पहाड़ के इस छोर से- हार्दिक बधाई एवं मंगल कामनाएं हैं!

आप आकाशवाणी, दिल्ली से अपनी वृहद सेवाओं के बाद- आज सेवा निवृत्त हुए हैं। यूं तो सेवा निवृत्ति- शासकीय सेवा की- एक अनिवार्य प्रक्रिया है‌ । किंतु आपकी सेवावधि में -आपके कर्तव्यों के दायरे में ‘अनिवार्य’ और ‘समयबद्ध’ शब्द हमेशा जुड़ रहे।

इस सुअवसर पर यह उल्लेख करना भी जरूरी है कि -उत्तराखंड की कला, साहित्य एवं संस्कृति के- हित के लिए आप सदैव तत्पर रहे।

आकाशवाणी देहरादून से 29 मई 2023 से ‘गढ़वाली ‘ तथा 01 जून 2023 से ‘कुमाऊंनी’ भाषाओं में दस-दस मिनट के ‘समाचार बुलेटिनों के प्रसारण’ तथा आकाशवाणी, पौड़ी से ‘दूसरी प्रसारण सेवा’ का शुभारंभ करवाने में भी आप महत्वपूर्ण भूमिका में रहे।

राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न कार्यक्रमों में – आपकी अद्भुत कार्य शैली और विलक्षण प्रतिभा का ही परिणाम रहा कि – आप यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन-जन तक जुड़े विशेष कार्यक्रम- ‘मन की बात’ के संयोजक चुने गए। तथा यह आपकी प्रतिभा एवं अथक परिश्रम का ही प्रतिफल रहा – कि आप अक्टूबर 2014 से फरवरी 2024 तक ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 110 एपिसोड्स तक संयोजक बने रहे ।

आपकी अद्भुत कार्य शैली और विलक्षण प्रतिभा से रूबरू होने के कई सुअवसर इस कलमकार को भी मिले। आपका व्यक्तिगत रूप से भी- सदैव यही आग्रह रहा कि उत्तराखंड की – कोई भी विभूति जो विशेष कार्य कर रही हो- उसकी तथ्य परक सूचना उन्हें अवश्य दें।

आपके नेतृत्व में देश की संस्कृति और संगीत के प्रचार – प्रसार के लिए देश भर में जुलाई 2023 से सितंबर 2023 के बीच G-20 के सत्ताईस सम्मेलन हुए। इसी श्रृंखला में 14 सितम्बर 2023 को ITBP के सहयोग से उत्तराखंड के सूदूर माणा गांव में भी आप ही कार्यक्रम के संयोजक रहे‌।

उक्त कार्यक्रम से पूर्व आपने प्रस्तावित सम्मेलन के संबंध में श्री पीताम्बर सिंह मोलपा, सरपंच गांव माणा को पत्र में लिखा- ‘माननीय प्रधानमंत्री ने माणा गांव के देश में सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और भौगोलिक महत्व का अनेक बार उल्लेख किया है। आकाशवाणी दिल्ली,माणा गांव की महान सांस्कृतिक विरासत का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन करने का प्रस्ताव प्रेषित कर रहा है।… उपरोक्त कार्यक्रम में आपका और माणा गांव के निवासियों का सहयोग प्रार्थनीय है।’ इस कार्यक्रम में भी संयोजक के रूप में -आप अपनी विशेष छाप छोड़ गए।

हमारे आकाशवाणी, दिल्ली केंद्र पर तैनात स्टाफ आर्टिस्ट भ्राता पं.भोलानाथ जी ने आपके सम्मान में दिल की गहराई तक उतरे शब्द- सुरबद्ध किए हैं। ये न केवल -शासकीय सेवा से जुड़े हुए व्यक्तियों के लिए -बल्कि जन-जन तक सौहार्द और सद्भावना का एक संदेश है।

सोशल मिडिया वेब पेज ‘हिमान्तर ” पर प्रमोद कुमार वत्स जी ने लिखा है कि-‘ आकाशवाणी दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एकमात्र आगमन की स्मृति में ‘बापू स्टूडियो’ है, भारत रत्न पंडित रवि शंकर ‘संगीत स्टूडियो’ है, ‘सोशल मीडिया’ सेल है। तथा ‘रेडियो म्यूजियम’ लगभग पूर्ण है। जब भी इनके बारे में बात होगी – तो दिल और दिमाग में एक ही तस्वीर होगी- जुबाँ पर एक ही नाम होगा- मनोहर सिंह रावत! ‘

निस्संदेह! हमें आपकी इस उपलब्धि पर गर्व है! ज्ञातव्य है कि – आप पिथौरागढ़ के सुदूर गांव मुनस्यारी के रत्न हैं। लेकिन – हमारे मध्य आप उन हीरों में से एक हैं – जिनकी प्रतिभा की धमक हम राष्ट्रीय स्तर पर देख रहे हैं।

इस प्रदेश के साहित्य,कला और संस्कृति के क्षेत्र में – आपसे अभी – और भी अपेक्षाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह लम्बा मार्ग तय करने में -आपको स्फूर्ति प्रदान करें।

इन्हीं शब्दों के साथ -एक बार पुनः पहाड़ के इस छोर से हार्दिक बधाई स्वीकार करें! साथ ही- आपके जीवन के – अगले पड़ाव के लिए मंगल कामनाएं हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button