NDTV समूह की प्रेजिडेंट सुपर्णा सिंह समेत तीन वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया इस्तीफा
श्याम सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार
गौतम अडाणी द्वारा चोर दरवाजे से एनडीटीवी का अधिग्रहण करने के बाद चैनल से उच्च पदों पर आसीन लोगों के इस्तीफ़ों की जो शुरुआत रवीश कुमार से हुई थी, उसी क्रम में अब एनडीटीवी ग्रुप प्रेजिडेंट सुपर्णा सिंह ने भी त्यागपत्र दे दिया है।
अमेरिका की सायरेकस यूनिवर्सिटी से टीवी, रेडियो और फिल्म में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद वर्ष 1994 से एनडीटीवी के विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी सुपर्णा सिंह के अलावा चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर अरिजीत चटर्जी और चीफ टेक्नोलॉजी व प्रॉडक्ट ऑफिसर कंवलजीत सिंह बेदी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया ने भी इस बारे में एनडीटीवी के कर्मचारियों को भेजे एक आंतरिक मेल में लिखा है, “हमारे तीन सहयोगियों; सुपर्णा सिंह, अरिजीत चटर्जी और कंवलजीत सिंह बेदी ने एनडीटीवी से हटने का फैसला लिया है और अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
इस बारे में कंपनी की ओर से ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज’ (BSE) को भी जानकारी दी गई है।