में डीएम–एसपी द्वारा स्थलीय निरीक्षण, सेफ्टी ऑडिट और भविष्य की घटनाओं को रोकने हेतु कड़े निर्देश
टनल हादसे के बाद मजदूरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त,






पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाड़–पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट पर मंगलवार को शिफ्ट परिवर्तन के दौरान सुरंग के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपसी टक्कर की घटना के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा त्वरित एवं गंभीर कदम उठाए गए।
आज जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार द्वारा टीएचडीसी एवं एचसीसी के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से घटनास्थल सहित सम्पूर्ण टनल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होने टीएचडीसी एवं एचसीसी के अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी आवश्यक सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान टनल के भीतर चल रही कार्यप्रणाली, लोको संचालन प्रणाली, सिग्नल व्यवस्था एवं आपातकालीन सुरक्षा मानकों का बारीकी से अवलोकन किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा टीएचडीसी के अधिकारियों के साथ सुरंग के भीतर घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लोको ट्रेनों की आपसी टक्कर की घटना को गंभीरता से लेते हुए मजिस्ट्रेटीय जांच कराए जाने के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही महाप्रबंधक, टीएचडीसी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि परियोजना स्थल पर कार्यरत श्रमिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समस्त आवश्यक तकनीकी एवं मानवीय सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यस्थल पर बनाए जा रहे श्रमिकों के एंट्री एवं एग्जिट रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया तथा उसे नियमित रूप से अद्यतन रखने एवं निगरानी में रखने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में सटीक जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जा सके।
उल्लेखनीय है कि बीती रात्रि शिफ्ट परिवर्तन के दौरान सुरंग के भीतर श्रमिकों के आवागमन में लगी दो लोको ट्रेनों के बीच आपसी टक्कर की घटना घटित हुई थी। उस समय सुरंग के अंदर कुल 109 श्रमिक मौजूद थे।घटना की सूचना प्राप्त होते ही प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं परियोजना प्रबंधन द्वारा तत्परता दिखाते हुए संयुक्त रूप से तत्काल राहत एवं बचाव अभियान संचालित किया गया, जिससे घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर शीघ्र चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सकी और स्थिति को नियंत्रित किया गया।
इस अवसर पर टीएचडीसी के महाप्रबंधक अजय वर्मा, प्रबंधक के.पी. सिंह, विनोद कुमार पीएम एचसीसी कंपनी, विजय शंकर सरोज वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एचसीसी, एसडीएम आर.के. पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक अनुरोध व्यास, चौकी प्रभारी पूनम खत्री सहित अन्य उपस्थित रहे।




