पर्यावरण विद् सोनम वांचूक की रिहाई और उत्तराखंड मे कटते पेड़ो बचाने के लिए बुद्धि जीवियों ने चलाया जागरूकता अभियान


कोटद्वार – लेह के जाने माने पर्यावरण विद् सोनम वांचूक को जेल हुए अब 90 दिन पूरे हो चुके हैँ जिसको लेकर देश भर के तमाम पर्यावरण हितैषी और समाजसेवी सोनम वांचूक की रिहाई की मांग कर रहे हैँ.. वही कोटद्वार के तिलू रौतेली चौक मे भी आज एक्टिविस्ट मुकेश सेमवाल के नेतृत्व मे जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे सोनम वांचूक की रिहाई की मांग की गई साथ ही उत्तराखंड मे पर्यावरण के ह्रास को लेकर लोगो को जागरूक किया जिसमे कोटद्वार के ग्रीन आर्मी के सदस्य भी शामिल रहे .. समाजसेवी मुकेश सेमवाल ने कहा कि सोनम वाचूक ने देश की सेना और देश के लिए अपना योगदान दिया हैँ, उनको रेमन मैगसे अवार्ड के साथ 15 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारो से भी नावाजा जा चुका हैँ. उनको इस तरह गिरफ्तार करना उचित नहीं हैँ, वही समाजसेवी मुजीब नैथानी ने कहा कि उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और सौंदर्य के लिए जाना जाता है जिस वजह से हर साल करोड़ो लोग यहाँ आते हैँ लेकिन जिस प्रकार से पौड़ी से लेकर गंगोत्री तक़ पेड़ो को विकास के नाम पर काटा जा रहा हैँ वो भविष्य मे उत्तराखंड के अस्तित्व के लिए खतरा बन जायेगा… वही जर्नीलिस्ट सुधांशु थपलियाल ने कहा कि उत्तराखंड हिमालायी राज्य हैँ जो अपनी सुंदरता के लिए विश्व विख्यात हैँ लेकिन इन दिनों जिस प्रकार से उत्तराखंड मे चौड़ी करण के नाम. हज़ारो पेड़ो को काटा जा रहा. हैँ वो कहीं ना कहीं उत्तराखंड के पर्यावरण को प्रभावित करेगा, और पर्यावरण के प्रभावित होने से यहां की जलवायु पर भी फर्क पड़ेगा जिससे कि कई प्राकृतिक आपदाओं का आना आम. हो जायेगा.. अभी दिसम्बर खत्म होने को हैँ लेकिन इस बार पहाड़ो मे बर्फ नहीं गिरी हैँ क्योकि इन सभी क्रिया कालापो से पहाड़ो का मौसम भी प्रभावित हो रहा हैँ अगर हम लोग समय से इस ओर नहीं चेते तो आने वाला समय उत्तराखंड के लोगो के लिए नुकसानदायी होगा. इस अभियान मे ग्रीनआर्मी के सदस्य उत्कर्ष नेगी, ज्योति, सतेंद्र, शिवम् नेगी, विनय, अनिकेत नौटियाल मौजूद रहे




