DefenceObituary

‘विजय दिवस’ (16 दिसंबर )की याद में

पूरन चन्द्र कांडपाल

हिंद के सैनिक तुझे प्रणाम,
सारी माही में तेरा नाम,
दुश्मन के गलियारे में भी
होती तेरी चर्चा आम।

आज (16 दिसम्बर) भारतीय सैन्यबल को सुनहरी सलूट करने का दिन है | आज ही के दिन 1971 में हमारी सेना ने पाकिस्तान के 93000 सैन्य-असैन्य कर्मियों से पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में आत्मसमर्पण करवाया था | इस युद्ध का मुख्य कारण था करीब एक करोड़ से अधिक पूर्वी पाकिस्तानी जनता द्वारा पाकिस्तान की फ़ौज के अत्याचार से अपनी जान बचा कर भारत में शरण लेना | तब देश की प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी थी जिन्होंने दुनिया का ध्यान भी इस समस्या की ओर खीचा |

पाकिस्तान को भारत द्वारा शरणार्थियों एवं मुक्तिवाहिनी ( पाकिस्तान के अत्याचारों से लड़ने वाला संगठन) की मदद करना अच्छा नहीं लगा और उसने 3 दिसंबर 1971 को भारत की पूर्वी और पश्चिमी सीमा पर एक साथ युद्ध थोप दिया | 14 दिन के इस युद्ध में पाकिस्तान छटपटाने लगा और उसके सैन्य कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल ए ए के नियाजी ने पूरे सैन्य साजो सामान के साथ भारतीय सैन्यबल के कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल जे एस अरोड़ा के सामने ढाका में आत्मसमर्पण कर दिया |

इस युद्ध की पूरी बागडोर देश के चीफ आफ आर्मी, जनरल एस एच एफ जे मानेकशा (सैम मानेकशा) के हाथ थी जिन्हें 3 जनवरी 1973 को भारतीय सेना के सर्वोच्च कमांडर देश के राष्ट्रपति ने आजीवन फील्ड मार्शल का रैंक प्रदान किया | बाद में उन्हें पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया गया | 16 दिसंबर 1971 को विश्व के नक्शे में एक नए देश ‘बंग्लादेश’ का जन्म हुआ जिसके राष्ट्रध्यक्ष शेख मुजीबुर्रहमान बने | इस महाविजय पर पूर्व प्रधानमंत्री (तब नेता विपक्ष ) अटल बिहारी वाजपेयी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री, भारत रत्न, श्रीमती इंदिरा को ‘दुर्गा’ का अवतार बताया था | बांग्लादेश में आज अशांति है। वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं को कट्टरवादियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जो निंदनीय है। वहां की वर्तमान केयर टेकर सरकार को इसे रोकना चाहिए।

आजादी से अब तक के युद्धों में हमारे लगभग साड़े बारह हजार सैनिक शहीद हो चुके हैं जिनमें साड़े तीन हजार से अधिक सैनिक 1971 के युद्ध में शहीद हुए | इन शहीदों में 255 उत्तराखंड के थे | प्रतिवर्ष हम 16 दिसंबर को अपने शहीदों का स्मरण करते हुए ‘विजय दिवस’ मनाते हैं और अपने शहीदों को नमन करते हुए उनके परिजनों का दिल से सम्मान करते हैं | मीडिया में इस दिवस को सूक्ष्म स्थान मिलने का हमें दुःख है | (इन पंक्तियों के लेखक (तब उम्र 23 वर्ष) को उस 14 दिन के युद्ध में भाग लेने वाली भारतीय सेना का सदस्य होने का सौभाग्य प्राप्त है जिसकी याद में मिला ” पश्चिम स्टार ” आज भी मेरे पास मौजूद है | मुझे याद है 3 दिसंबर 1971 (आज से 54 वर्ष पहले ) की सायं करीब साढ़े पांच बजे अंधेरा होने लगा था । तभी दुश्मन का पहला गोला हमारे बहुत नजदीक गिरा था । बंकर ने बचाव किया और हमने अपना कार्य जारी रखा । उन क्षणों को याद कर आज भी रोमांचित हो जाता हूं । भारतीय सैन्य बल को दिल से बहुत प्यार के साथ बहुत बड़ा सलूट । जयहिंद ।

पूरन चन्द्र कांडपाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button