“PATA-2025” 13 दिसंबर, 2025 को दिल्ली के पंचकुइया रोड़, स्थित गढ़वाल भवन में भव्यता के साथ संपन्न हुआ..!
गढ़वाल भवन में आयोजित हुआ PATA-202

]
13 दिसंबर, 2025 को दिल्ली के पंचकुइया रोड़, स्थित गढ़वाल भवन में भव्यता के साथ संपन्न हुआ PATA .!
यह आयोजन कई कार्यक्रमों का एक सुंदर मिश्रण गुलदस्ता रहा…जिसमें उत्तराखण्डी सुंदरता और समझदारी पर आधारित सौंदर्य प्रतियोगिता “बांद पहाड़न-2025” था, तो उत्तराखण्डी फ़िल्मों के भविष्य पर आधारित “गति-नियति” था जिसमें उत्तराखण्डी फ़िल्मों के निर्माताओं से चर्चा “संवाद सत्र” का कार्यक्रम था, जिसमें निर्माता संजय जोशी, सुधीर धर, मनोज चंदोला एवं राकेश गौड़ जी ने उत्तराखण्डी फ़िल्मों के वर्तमान एवं भविष्य पर अपने विचार साझा किए..!
इसके साथ ही उत्तराखण्डी रंगमंच, कला संस्कृति, बोली भाषा को आजीवन समर्पित सम्मान “अभिनय हस्ताक्षर-2025” भी दिए गए जिसमें महेंद्र लटवाल , चन्द्रा बिष्ट व पदमेन्द्र रावत को उनके उत्तराखण्डी रंगमंच को आजीवन समर्पण के लिए सम्मानित किया गया, वही उत्तराखण्डी रंगमच के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये
“प्रज्ञा आर्ट्स थियेटर आवर्ड्स-2025” भी प्रदान किये गए जिसमें, अभिनय के क्षेत्र में नवोदित कलाकार कुलदीप असवाल व ममता कर्नाटक को, लेखन के क्षेत्र में गिरधारी रावत जी को व निर्देशन के क्षेत्र में श्री अखिलेश भट्ट को सम्मानित किया गया..!
इसके साथ ही “प्रज्ञा आर्ट्स थियेटर ग्रुप” की अगली प्रस्तुति – “जय जिया रानी” नाटक के पोस्टर जारी किए, साथ ही वर्ष 2026 का प्रज्ञा आर्ट्स का कलेंडर भी जारी किया गया, इस बार का यह कलेंडर “जिया गाथा – उत्तराखण्ड की मिट्टी से” पर आधारित है, साथ ही प्रज्ञा आर्ट्स की “त्रैमासिक पत्रिका” का विमोचन भी किया गया, यह पत्रिका उत्तराखण्डी रंगमंच व त्यौहारों को समर्पित है..!
इसी कार्यक्रम में जोधा फ़िल्म्स की आने वाली फिल्म “घँगतोल” के गीतों पर “प्रज्ञा आर्ट्स थियेटर ग्रुप” के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति भी दी..!
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि “समन्वयक मीडिया, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री मदनमोहन सती , व विशिष्ट अतिथि संजय जोशी व सुधीर धर जी रहे, जिन्हें “प्रज्ञा आर्ट्स” की अध्यक्षा “श्रीमती लक्ष्मी रावत जी” ने स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.. !
कार्यक्रम के अंत में प्रज्ञा आर्ट्स ग्रुप के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर शाम को और भी मदमस्त एवं भव्य बना दिया..!
गाजियाबाद इंदिरापुरम के संजय चौहान “पहाड़ी घरात” और प्रताप विहार के धनराज नेगी व आयुषी जुयाल को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये “श्री सम्मान -2025”
से सम्मानित किया गया..!
इस कार्यक्रम में दिल्ली / एनसीआर के प्रबुद्ध वर्ग, उधोगपति, पत्रकार, सामाजिक व सांस्कृतिक समितियां, रंगमंच व फ़िल्म के कलाकार आदि शामिल रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम की दिल खोल कर प्रसंशा की और आशा व्यक्त की, की प्रज्ञा आर्ट्स भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, जिससे उत्तराखण्डी बोली भाषा / संस्कृति रंगमंच व सिनेमा को एक नई दिशा मिलती रहेगी…!
कार्यक्रम के अंत में प्रज्ञा आर्ट्स थियेटर ग्रुप की संस्थापक अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी रावत जी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी सम्मानित अतिथियों का कार्यक्रम में शिरकत करने पर आभार व्यक्त किया, और भरोसा दिलाया कि प्रज्ञा आर्ट्स भविष्य में भी निरंतर उत्तराखण्डी कला संस्कृति रंगमंच व सिनेमा के लिये इसी समर्पित भाव से काम करता रहेगा..!
कार्यक्रम के अंत में सभी ने शानदार जलपान का आंनद लेकर इस शानदार शाम का समापन किया..!




