Chamoli district: The SDRF team rescued the injured in a road accident and took them to the hospital
जनपद चमोली: एसडीआरएफ टीम द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को रेस्क्यू कर पहुंचाया गया अस्पताल*


Today, November 7, 2025, a vehicle (UK-14B 4828) lost control and overturned near the SDRF Post, Pandukeshwar. A total of six people were aboard.
Upon receiving the information, a team led by Additional Sub-Inspector Mangal Singh Bhakoni from SDRF Post Pandukeshwar immediately reached the spot.
The team safely evacuated all the injured from the vehicle and provided them first aid and all the injured were safely taken to Pandukeshvar Primary Health Centre for treatment.
जनपद चमोली: एसडीआरएफ टीम द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को रेस्क्यू कर पहुंचाया गया अस्पताल*
आज दिनांक 07 नवम्बर 2025 को एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर के समीप एक वाहन (UK-14B 4828) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। उक्त वाहन में कुल 06 व्यक्ति सवार थे।
सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर से अपर उपनिरीक्षक मंगल सिंह भाकोनी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। टीम द्वारा सभी घायलों को वाहन से सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया तथा सभी घायलों को उपचार हेतु सकुशल पांडुकेश्वर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया।
।




