अभिव्यक्ति कार्यशाला, दिल्ली 2025 का लोक उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न


अभिव्यक्ति कार्यशाला दिल्ली का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “आवाहन-2025” रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को प्यारे लाल भवन दिल्ली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
दर्शकों से खचाखच भरे इस हॉल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य मंत्री उत्तराखंड व पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र व गोवा भगत सिंह कोश्यारी थे और विशिष्ट अतिथि दिल्ली के विधायक व विधान सभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट व उत्तराखंड प्रवासी मामलों के राज्य मंत्री पूरन चंद नैनवाल थे।

इनके अतिरिक्त पत्रकार, साहित्यकार, रंगकर्मी, फिल्म जगत से जुड़े कलाकार व तकनीशियन के समाज के वरिष्ठ सेवक व संस्कृति प्रेमी बड़ी तादात में उपस्थित थे।
इस क्रम में हल्द्वानी के काफल ट्री फाउंडेशन ने जुलाई किशोर पेंटशाली द्वारा लिखित व चारु तिवारी (हलद्वानी वाले) द्वारा निर्देशित उत्तराखण्ड के लोकप्रिय लोकनायक कलबिष्ट के जीवन पर आधारित नाटक ‘चौपुरा महल’ का शानदार मंचन किया गया जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा।
इसके अलावा, अभिव्यक्ति कार्यशाला की सहयोगी संस्था हिमाद्रि प्रोडक्शंस द्वारा न्याय के देवता गोलज्यू महाराज पर बन रही फिल्म ‘बाला गोरिया’ के टीजर का विशेष प्रदर्शन भी किया गया। यह फिल्म आधुनिक तकनीक के साथ बनाई गई एक शानदार कोशिश है। टीजर के प्रदर्शन के बाद यह उम्मीद साकार हो गई कि यह फिल्म तकनीक के मामले में एक मील का पत्थर साबित होगी। फिल्म के टीजर को देखकर यह पता चला कि इसके निर्माण में निर्माता ने जो संसाधन लगाए होंगे वह अनुमान से बाहर हैं।

इसके पश्चात विशेष सम्मान कार्यक्रम में चौखुटिया से आए शंकर सिंह बिष्ट को सामाजिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए, सार्थक प्रयास के उमेश पंत को निर्धन बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए, स्थापित रंगकर्मी व फिल्म अभिनेत्री व प्रज्ञा आर्ट्स की अध्यक्षा लक्ष्मी रावत को नाटक व फिल्मों के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए व उत्तराखंडी संगीत व फिल्मों को प्रमोट करने के लिए दिल्ली की अग्रणी संस्था दि यंग उत्तराखण्ड को उत्तराखंड के लोक संगीत, फिल्म व सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में नाटक लेखन, गीत लेखन, कहानी लेखन, रंगकर्म, फिल्मों में अभिनय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी व संस्कृति सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए दि हाई हिलर्स ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. सतीश कालेश्वरी को सम्मानित किया गया।

अंत में उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित रंगारंग प्रस्तुति ‘लोक-रंग’ उत्तराखंड के लोकप्रिय संगीतकार राजेन्द्र चौहान के निर्देशन में सम्पन हुआ जिसमें लोक गायिका कल्पना चौहान, आशा नेगी, रोहित चौहान व सत्यम तेजवान ने अपने मधुर गीतों से श्रोताओं को हॉल में थिरकते पर मज़बूर कर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन हेम पंत जी ने किया। इसके अतिरिक्त उपस्थित कई प्रमुख अतिथियों को भी अभिव्यक्ति कार्यशाला द्वारा सम्मानित किया गया।

अभिव्यक्ति कार्यशाला के महासचिव मनोज चंदोला जी लगभग 40 वर्षों से लोक उत्सव का यह भव्य कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं साथ ही पत्रकार चारु तिवारी जी उनके कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें सहयोग देते आ रहे हैं। चंदोला जी के लोक कला के क्षेत्र में किये गये सभी प्रयास प्रशंसनीय व अनुकरणीय हैं।





