पोखड़ा ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल द्वारा पितृ श्राद्ध पक्ष के अवसर पर ” वृक्ष पितरों के नाम” अभियान के चलते वृक्षारोपण का कार्यक्रम अIयोजित

रविवार, दिनांक 14 सितंबर 2025 श्री चंद्र सिंह नेगी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा ग्राम कोला, पोखड़ा ब्लॉक, पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड द्वारा पितृ श्राद्ध पक्ष के अवसर पर “एक वृक्ष पितरों के नाम” अभियान के चलते वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया l
कार्यक्रम में जनता इंटर कॉलेज लियाखल, कुँजखाल, कोलखाल एवं कमलपुर आदि स्कूली बच्चों एवं अध्यापकों ने भी पर्यावरण के संरक्षण के लिए किए गए अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी तरफ से पोस्टर और बैनर बनाकर अपना योगदान दियाl
कार्यक्रम में ट्रस्ट की टीम तरफ से पांच बार प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पदक प्राप्त करने वाले ए.सी.पी ACP श्री ललित मोहन नेगी, ट्रस्टी, श्री दिगंबर नेगी, श्री अर्जुन सिंह नेगी, श्री ब्रिज मोहन नेगी, श्री मणि प्रकाश नेगी, श्री ब्रिज पाल, श्री सुखबीर, श्री प्रवीण कुमार गुप्ता, श्री महेश डागर तथा श्रीमती गायत्री देवी के अलावा सामाजिक सहयोगी श्री महेश रावत एवं ग्राम कोला के अन्य ग्रामीणों ने भी भाग लिया l कार्यक्रम में श्री ललित मोहन नेगी द्वारा श्री संजय सिंह गुसाईं, ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा, जिला पंचायत सदस्य पोखड़ा ब्लॉक, श्री बलवंत सिंह नेगी, श्री सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा के अलावा अन्य नवनियुक्त नवनियुक्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रतिनिधि, नवनियुक्त गांवों कोला, पणियां, जज़ेडी, गडरी, कुन्ज, सुंदरखाल, घंडियाल, सिलेथ, देवकुंडाई, तिलखोली आदि के ग्राम प्रधानों एवं उनके प्रतिनिधियों को सम्मानित किया l