Uttrakhand

बेहतर स्वास्थ्य के नाम पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है उत्तराखंड सरकार : UKD

सरकारी नमक में रेत के कण पाए गए

उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता तुला सिंह तड़ियाल ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड द्वारा अपने नागरिकों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के अन्तर्गत आयोडीन युक्त नमक सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों के माध्यम से वितरण किया जा रहा है I

इस नमक को लेकर आये दिन नमन में रेत पाये जाने के वीडियो शोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं . इन विडियोज़ पर संज्ञान लेते हुए आज स्वयं मैंने इसका परीक्षण किया और पाया केवल एक चम्मच नमक में ही पर्याप्त मात्रा में रेत पाया गया मात्र इतने रेत से ही एक अच्छे भले आदमी की किडनी, व लीवर खराब हो सकता है I

उन्होंने कहा सरकार बेहतर स्वास्थ्य के नाम पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है I

उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि, वे ऐसे नमक का इस्तेमाल अपने जानवरों के लिए भी न करें , इस नमक के सेवन से लोग बिमार पड़ सकते हैं, उन्होंने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि, जिस तथाकथित आयोडीन नमक के पैकेट में प्रचार के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी , मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की मंत्री श्रीमती रेखा आर्य की फोटो लगी हो ऐसे नमक के पैकेटों में नमक के साथ रेत मिला हो, इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस प्रदेश में मिलावट का कारोबार कितने धड़ल्ले से चल रहा है.

उन्होंने आगे कहा इस प्रदेश में विकास कार्यों में लूट,कमीशन खाेरी, नौकरियां बेचने, जैसे प्रकरण आम बात हो गई है, अब सरकार के नाक के नीचे खाद्य पदार्थों में मिलावट जैसे गम्भीर मामले प्रकाश में आ रहे हैं I

यह सरकार के लिए शर्मनाक बात है.

उन्होंने मांग की है , शीघ्र नमक बनाने वाली कम्पनी से करार बन्द कर उनके गोदाम सील किये जांय और नमक कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जाय।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा.

इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को आश्वासन दिया है कि जो भी सरकारी दुकानों द्वारा बेचे जा रहे नमक में रेत मिलाने के इस मनमाने कृत्य में शामिल होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी और न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button