













25 जुलाई 2025 अमर शहीद श्री देव सुमन जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद , दिल्ली ने 25 जुलाई शाम 5:30 बजे भागीरथी सभागार गढ़वाल भवन पंचकुइय रोड बीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक में आयोजित किया, जिसमें सहयोगी संस्था श्री देव सुमन चैरिटेबल ट्रस्ट, गढ़वाल हितैषिणी सभा गढ़वाल भवन, उत्तराखंड के सामाजिक, राजनैतिक, संस्कृतिक, पत्रकार, समाज के वरिष्ठ सदस्यों, मातृ शक्ति,युवाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया उत्तराखंड में चुनाव मै वोट देने गए कई सदस्य श्रद्धांजलि देने गांव से दिल्ली पहुंचे।
Leave a Reply