चौबट्टाखाल में मनाया गया पृथ्वी दिवस

22/04/2025 को अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के अवसर पर ऋषिबल्लभ सुंदरियाल महाविद्यालय चौबट्टाखाल में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भलु लगद फीलगुड और फ्रेंड्स ऑफ हिमालय द्वारा संचालित ‘प्रोजेक्ट नयार’ के तहत परंपरागत जल स्रोतों को बचाने एवं पुनर्जीवित करने के लिए चलाये अभियान और उसके लिए किए गए कार्यों के बारे में चर्चा की गई। साथ ही फीलगुड प्लास्टिक बैंक के बारे में छात्र छात्राओं को बताया गया और इस मुहिम में जुड़ने को कहा गया। इस बैठक में सभी को पृथ्वी दिवस पर बनाए गए संकल्प पत्र को बांट कर शपथ दिलाई गई कि पर्यावरण संरक्षण, पॉलीथिन विशेषकर सिंगल यूज प्लास्टिक निस्तारण, पेड़ लगाने, वनों में आग को रोकने, परंपरागत जल स्रोतों को बचाने, साफ करने और पुनर्जीवित करने का हरसंभव प्रयास करेंगे। विदित हो भलु लगद फीलगुड और फ्रेंड्स ऑफ हिमालय पिछले एक वर्ष में स्थानीय जगहों पर 1000 से ज्यादा पेड़ लगवा चुका है। साथ ही क्षेत्रीय किसानों को सब्जियों के बीज विशेषकर हल्दी–अदरक का बीज देकर “बंजर खेत आबाद करो” के मूल मंत्र को बढ़ावा दे रहा है। वहीं फीलगुड प्लास्टिक बैंक विगत चार वर्षों से सिंगल यूज प्लास्टिक निस्तारीकरण पर निरंतर कार्य कर रहा है। आज पृथ्वी दिवस के इस मौके पर पॉलिथीन के थैलों के विकल्प के लिए फीलगुड प्लास्टिक बैंक की तरफ से फीलगुड प्लास्टिक बैंक के सीएमडी सुधीर सुंदरियाल और टीम द्वारा डिग्री कॉलेज चौबट्टाखाल में छात्र छात्राओं, शिक्षकों सहित 80 लोगों को निशुल्क कपड़े के थैले वितरित किए गए।
बैठक का संचालन डॉ० धनंजय त्रिपाठी जी प्रो० राजनीति विज्ञान ने किया। इस बैठक में वन रेंजर नक्षत्र शाह, जयदीप वन दरोगा पोखड़ा, डॉ० मुरलीधर कुशवाहा प्राचार्य, यूथ रेडक्रॉस यूनिट अधिकारी डॉ० भरतपाल सिंह श्री सुधीर कुमार सुंदरियाल संस्थापक भलुलगद फीलगुड, रवींद्र सिंह नेगी, अनीता रावत, अभिषेक रावत, निशा भंडारी, लाल सिंह महाविद्यालय के समस्त अध्यापक, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


