google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Crime

थाना भोजपुर पुलिस/स्वाट टीम द्वारा लूट करने वाले अपराधियों से हुई मुठभेड के दौरान थाना भोजपुर से लूट के मुकदमो में वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार/घायल

जनपद गाजियाबाद
दिनांक 14.04.2025

अवगत कराना है कि दिनांक 14/04/2025 को थाना भोजपुर पुलिस द्वारा फरीदनगर के कीकड के जंगल में लूट करने वाले अपराधियों से हुई मुठभेड़ के दौरान ,पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में 01 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तथा अन्य 03 साथी मौके से फरार हुए थे जिसमे से 02 बदमाशो को काम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम 1. इतवारी पुत्र रामनाथ नि0 ग्राम ईशापुर थाना निगोही जिला शहाजानपुर , 2. भारत पुत्र मोती नि0 उपरोक्त, 3. पदम उर्फ विष्णु पुत्र मैकुलाल नि0 उपरोक्त बताया् । गिरफ्तार अभियुक्तो पर लूट से सम्बन्धित 03 अभियोग थाना भोजपुर पर पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
बरामदगी का विवरण
1- 02 तमंचा 315 बोर मय 4 जिंदा व 01 खोखा कारतूस

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम
1-थाना भोजपुर पुलिस
2-स्वाट टीम गाजियाबाद ।

थाना भोजपुर पुलिस/स्वाट टीम द्वारा लूट करने वाले अपराधियों से हुई मुठभेड के दौरान थाना भोजपुर से लूट के मुकदमो में वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार/घायल

उक्त सम्बन्ध में श्री ज्ञानप्रकाश राय, सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर की वीडियो बाइट

Jai Prakash Bharadwaj

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button