प्रयागराज महाकुम्भ के लिए उत्तराखण्ड की बद्री गाय ने आज दिल्ली से आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान किया
प्रयागराज महाकुम्भ के लिए उत्तराखण्ड की बद्री गाय ने आज दिल्ली से आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान किया जिसके दर्शन के लिए दिल्ली में बहुत सारे लोग एकत्रित हुए। आपको यह भी बता दें कि इस बद्री गाय इस ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानन्द:सरस्वती “1008” जी द्वारा धर्म संसद गौ संसद में आमन्त्रित किया गया है – जो कि उत्तराखण्ड के टिहरी जिले के उनियाल गाँव श्री अनुसूया प्रसाद उनियाल के गौधाम से लाई जा रही है। उत्तराखण्ड की बद्री गाय के गव्य औषधीय गुणों से युक्त होती हैं इस लिए इस बार महाकुंभ के लिए यह एक विशिष्ट गाय है। महाकुम्भ में इसके महत्व का दर्शनार्थियों को बताया जाएगा, जिससे धर्मपरायण सनातनियों को देशी गौवंश की महत्ता का ज्ञान हो। “गौमाता राष्ट्र माता ” घोषित हो धर्म संसद में इस पर चर्चा होगी जिसमें चारों पीठों के शंकराचार्य, सभी पुरियों के आचार्य,सभी ज्योतिर्लिंगों के आचार्य, सभी शक्तिपीठों के आचार्य एवं अन्य धर्माचार्य उपस्थित रह कर निर्णय देगें। बद्री गाय का आज रोहिणी में भव्य स्वागत किया गया और गौमाता को प्रयाग महाकुम्भ के लिए रवाना किया गया। विदित हो कि अनुसूया प्रसाद उनियाल गौ सेवा के लिए विगत कई वर्षों से पुज्य गोपाल मणी महाराज जी के साथ गौमाता राष्ट्र माता आन्दोलन से जुड़े हुए हैं और अपने पैत्रिक गाँव में बद्री गायों के गौधाम के माध्यम से पंचगव्य पर शोध कार्य कर रहे हैं। गौमाता के स्वागत में नरेन्द्र शर्मा, बी एल शर्मा,प्रताप मिश्रा, जगमोहन उनियाल, राजकुमार जांगडा, अजय डांगरे, नरेन्द्र यादव, नन्दन सिंह बिष्ट,गीता सिंगल, मधु शर्मा, भानुमती जी ममता कोठारी, दान सिंह मेहता बी एस शर्मा साहित अनेकों गणमान्य लोग व गौ भक्त मौजूद रहे।
ANSUIYA PRASAD UNIYAL