google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन संगठन दिल्ली द्वारा 5वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह 10 नवंबर

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) संगठन दिल्ली द्वारा 5वें नॉकआउट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सूरजमल विहार नई दिल्ली में शुभारंभ 10 नवंबर 2024 रविवार प्रातः 9 बजे होगा।
42 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 40 क्रिकेट टीमें भाग ले रही है।जिसमें 36 पुरुष और 4 महिला टीमे है। उद्घाटन दिवस पर फाउंडेशन ने विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है। जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड से बच्छणस्यूं मन्डाण ग्रुप फाउंडर अंकित रावत जी की टीम”महाभारत युग” के “गेंडावध ” का नाटकीय प्रस्तुतीकरण करेगी ।इसके साथ ही स्वागत व पहाड़ी नृत्य के लिए मेरो प्यारो उत्तराखण्ड की ढोल दमाऊ टीम अपना हुनर दिखायेगी।
फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह कण्डारी जी, संरक्षण मनवर सिंह असवाल,लीगल एडवाइजर जसवंत सिंह रावत,महासचिव राजेंद्र रावत खेल महासचिव बिक्रम सिंह नेगी महासचिव जनसंपर्क दरवान सिंह रावत ,संगठन प्रभारी अनिल सिंह रौथाण, स्पोर्ट्स प्रभारी मेरठ ओमप्रकाश रतूड़ी जी ने बताया कि उद्घाटन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रीय गान से होगा ।इसके बाद स्मारिका ,ट्रॉफी और टूर्नामेंट ड्रेस का अनावरण किया जाएगा।


उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण टूर्नामेंट ड्रेस कोड में 600 से अधिक खिलाड़ियों की उपस्थिति होगी।
फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं प्रदान करना है। फाउंडेशन के इस टूर्नामेंट में केवल उत्तराखण्ड के मूल खिलाड़ियो को ही भाग लेने की अनुमति हैं।
उद्घाटन के पश्चात पहला मैच गढ़वाल सुपर-11 और उत्तराखण्ड वॉरियर्स-11 के बीच खेला जाएगा।
फाउंडेशन की तरफ से समस्त खेलप्रेमियो को सपरिवार उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति व खेलों का आनंद लेने के लिए आमंत्रित करती है। फाउंडेशन उत्तराखंडियों के बीच यह संदेश देना चाहती है कि अब उत्तराखण्ड की सुख समृद्धि उत्तराखण्ड के उत्थान और विकास में खेलों के साथ अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को विश्व स्तर तक पहुंचाने के लिए दृढ संकल्प के साथ फाउंडेशन लगातार सभी के सहयोग से आगे बढ़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button