उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ” EKTA” के लिए दौड़े
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में पवेलियन ग्राउंड, देहरादून में खेल विभाग के तत्वावधान में आयोजित “रनफॉरयूनिटी” कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा , खजान दास राजपुर से विधायक खजान दास ने सहभागिता कर दौड़ में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दौड़ में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित कुमार सिन्हा , निदेशक प्रशांत आर्य एवं खेल विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स में लिखा:
लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय एकता को समर्पित “ओपन रन फॉर यूनिटी” क्रॉस कंट्री दौड़ का फ्लैग ऑफ़ किया। साथ ही इस दौड़ में स्वयं भी सम्मिलित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निbhaई। उन्होंने 562 रियासतों का एकीकरण कर भारत को एकजुट किया। उनका दृष्टिकोण और नेतृत्व आज भी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है।