google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

बचाव कार्य युद्ध स्तर पर अभी भी फंसे हैं 2000 यात्रीसोनप्रयाग से केदारनाथ तक नौ जगहों पर यात्रा बाधित,रोकी गई केदारनाथ यात्रा

Prakhar Mishra , Journalist:
सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक नौ जगहों पर यातायात बाधित है और करीब 2000 यात्री अभी भी फंसे हुए हैं एसडीआरएफ एनडीआरफ और प्रशासन सभी को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है I प्रथम सूचना के मुताबिक अब तक उत्तराखंड में भारी-बारीक और लैंडस्लाइड से 16 लोग की मौत हो चुकी है I
2013 के बाद से यह सबसे बड़ी जल प्रलय है जब इस तरीके से नौ जगहों पर पूरी-पूरी सड़क बह गई है या टूट गई है I एसडीआरएफ एनडीआरएफ पहाड़ों और जंगलों के बीच से पगडंडिया बनाते हुए यात्रियों को राशन और मानव जैन के सहारे सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं I प्रशासन ने दवाएं पीने का पानी और खाने पीने की सामग्री जगह-जगह पर यात्रियों के लिए उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी है क्योंकि बादल फटने से और चट्टानों के सरकने से पहाड़ों के धड़कने से त्रासदी इतनी बड़ी हुई है , अभी यह नहीं बताया जा सकता की कुल कितने लोग हताहत हैं कितने लापता हैं और आर्थिक रूप से कितना नुकसान हुआ है I मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तुरंत राहत के लिए 316 करोड़ की धनराशि फौरन जारी कर दी है I मुख्यमंत्री स्वयं एरियल सर्वे के साथ-साथ कई स्थानों पर स्वयं पहुंच कर मामले को देख रहे हैं और सभी डीएम एसडीएम समेत पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को मौके पर रहने के निर्देश दिए गए हैं I
दिक्कत एक ही बात की है अभी भी मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 48 घंटे मौसम के लिहाज से भारी हैं इसीलिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के साथ चिनूक हेलीकॉप्टर से लगातार यात्रियों को जितना जल्दी हो सकता है सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए सुरक्षा बलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है I

प्रथम सूचना के मुताबिक अब तक उत्तराखंड में भारी-बारीक और लैंडस्लाइड से 16 लोग की मौत
बचाव कार्य युद्ध स्तर पर अभी भी फंसे हैं 2000 यात्री
सोनप्रयाग से केदारनाथ तक नौ जगहों पर यात्रा बाधित
रोकी गई केदारनाथ यात्रा
मनकुटिया से 450 यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग में पहुंचाया गया एसडीआरएफ में अब तक 2200 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा
गौरीकुंड रामबाड़ा और सोनप्रयाग केदारनाथ मार्ग पर कई जगह लैंडस्लाइड
रुद्रप्रयाग पुलिस ने जारी की हेल्पलाइन 7579 257 572,, 01364 233387
जल प्रलय की वजह से घोड़ा पड़ाव लिनचोली भीमबली मैं भारी भूस्खलन जान माल का नुकसान
केदारनाथ में भी यात्री फंसे अभी 3000 यात्रियों के फंसे होने की खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button