सुदूर ग्रामीण अंचल हेतु श्री चन्द्र सिंह मेमोरियल ट्रस्ट (पंजी॰) द्वारा एडवांस लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ
पौड़ी गढ़वाल: आवागमन की दृष्टि से अत्यंत सुदूर ग्रामीण अंचल तथा विकास खण्ड पोखड़ा के अंतर्गत ग्राम कोला पट्टी कोलगाड़ में आज 04.05.2024 में सुप्रसिद्ध समाज सेवी संस्था “श्री चन्द्र सिंह नेगी मेमोरियल ट्रस्ट (पंजी॰) द्वारा आई॰आर॰सी॰टी॰सी के सहयोग से आज एक “एडवांस लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम एंबुलेंस” सेवा का शुभारंभ किया गया|
लोकार्पण समारोह में आई॰आर॰सी॰टी॰सी के प्रतिनिधि श्री प्रदीप गुसाईं, विभिन्न ग्रामो के ग्राम प्रधान, इंटर कालेजो के प्रधानाचार्य, व समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे |
अतीतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुवे, समाज सेवी एवं ट्रस्ट की विभिन्न विकास परियोजनाओं से जुड़े श्री ललित मोहन नेगी द्वारा बताया गया कि श्री चन्द्र सिंह नेगी मेमोरियल ट्रस्ट एक विशिस्ट समाज सेवी संस्था है तथा पर्वतीय क्षेत्रों में जन कल्याण एवं विकास कार्य जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रचार प्रसार इत्यादि कार्यों से विगत 6 वर्षों से लगातार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है ! ट्रस्ट द्वारा पर्वतीय अंचल में 15 से अधिक माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों के शैक्षिक व प्रौद्योगिकी स्तर को सुधारने हेतु अंगीकृत किया हुआ है, इन विद्यालयों में जहां आधुनिक क्लास की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरी ओर कंप्यूटर व इंटरनेट सेवा हेतु संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, ट्रस्ट द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से इस पर्वतीय इलाके में “हेल्थ चेकअप किओस्क” भी स्थापित किए गए हैं जहां दवा वह पैथोलॉजी जांच की नि:शुल्क ऑन लाइन व्यवस्था है !
श्री ललित मोहन नेगी ने बताया कि उक्त “एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट सिस्टम मोबाइल वैन” से आपातकालीन सेवाएं व प्राथमिक उपचार इस दुर्गम क्षेत्र में सहज उपलब्ध होंगी !
कार्यकर्म मे उपस्थित गणमान्य लोगो ने ट्रस्ट द्वारा की गई इस पहल को ऐतिहासिक बताया तथा आशा प्रकट की कि इससे हजारों ग्रामीण जनों को जरूरत पड़ने में जीवन दायिनी सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध होगी व ट्रस्ट के इस जन कल्याणकारी कदम की सराहना की |
लोकार्पण कार्यकर्म मे सैकड़ो लोग उपस्थित थे व स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ समारोह का समापन हुआ, कार्यक्रम का संचालन युवा समाज सेवी श्री सार्थक नेगी ने किया !