ग्रेट मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान द्वारका सेक्टर -5 का वार्षिकोत्सव भारत का सांस्कृतिक वैभव विविधता में एकता /धूमधाम से मनाया
ग्रेट मिशन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान द्वारका सेक्टर -5 का वार्षिकोत्सव भारत का सांस्कृतिक वैभव विविधता में एकता आज कमल माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोहन गार्डन के महात्मा गांधी सभागार में ग्रेट मिशन टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉ.राधा संजीव घई की अध्यक्षता एवं
मुख्य अतिथि सीबीएसई गवर्निंग बाड़ी की सदस्य डॉ.वंदना टंडन, विशिष्ठ अतिथि शहीद भगत सिंह कालेज के डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स डा.विनीत मेहता और नेशनल एजुकेशनल मीडिया नेटवर्क के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय के सान्निध्य में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने मेधावी
शिक्षिका प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भेंटकर सम्मानित किया।
इस मौके पर भारत का गौरवशाली सांस्कृतिक वैभव विविधता में एकता पर छात्राओं ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सोशल मीडिया के लाभ और हानियां विषयक नृत्य नाटिका ने सबका दिल जीत लिया। अपने संबोधन में विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद् डॉ.दयानंद वत्स भारतीय ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थी शिक्षिकाओं और उनके अभिभावकों का आह्वान किया कि वे सब अपनी बेटियों को सुशिक्षित एवं आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए धन का अधिकाधिक निवेश करें। विवाह में खर्च करने से बचें। बेटियों को सक्षम, सशक्त और स्वावलंबी और स्वाभिमानी बनाने के संस्कार बचपन से ही दें।
जब बेटियां आर्थिक दृष्टि से संपन्न हो जाएं तभी विवाह की बात उन लोगों से चलाई जाए जो दहेज लौलुप ना हों। इस अवसर पर शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या डा.आशा वत्स, संस्थान के चेयरमैन डॉ.सजीव कुमार, श्री प्रभाष घई सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।