google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Games/ Sports

प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में पहली बार सौ से अधिक पदक जीतकर एक नया इतिहास रचने वाले हर स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को तहेदिल से दी बधाई

प्रधानमंत्री ने एशियाई खेलों में पहली बार सौ से अधिक पदक जीतकर एक नया इतिहास रचने वाले हर स्पर्धा के विजेता खिलाड़ियों को तहेदिल से दी बधाई

अतनु दास, वरिष्ठ पत्रकार – पूर्व पीटीआई

नई दिल्ली, ग्यारह अक्तूबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में वतन के नाम को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को यहाँ राष्ट्रीय स्टेडियम / “ मेजर ध्यान चंद स्टेडियम” में संबोधित करते हुए कहा “ मैं आप सभी का 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से स्वागत करता हूं, आप सभी को बधाई देता हूं।

ये सुखद संयोग है कि इसी स्थान पर, इसी स्टेडियम में 1951 में प्रथम एशियाई खेलों का आयोजन हुआ था।
आप सभी खिलाड़ियों ने देशवासियों को सुखद परिणाम दिया है, उसके कारण देश के हर कोने में एक उत्सव का माहौल है। 100 पार की मेडल टैली के लिए आपने दिन-रात एक कर दिया। एशियाई खेलों में आप सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरा देश गौरव की अनुभूति कर रहा है।

आज मैं पूरे देश की तरफ से अपने एथलीटों के प्रशिक्षकों का भी हृदय से अभिनंदन करता हूँ एवं आभार व्यक्त करता हूं।
मैं इस दल में शामिल हर व्यक्ति, मददगार, फिजियो , अधिकारियों और सभी की भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूँ तथा सराहना करता हूं।
आपके माता-पिताजी को मैं विशेष रूप से वंदन करता हूं। क्‍योंकि शुरूआत घर से होती है, कैरियर के बहुत सारे रास्तों को जब बच्‍चे चुनते हैं तो शुरू में तो बहुत ही विरोध होता है । कहते हैं कि समय खराब मत करो, पढ़ाई करो। ये करो, वो न करो। कभी चोट लग गई तो मां कहने लगती हैं कि अब तो नहीं जाना है, अब मैं ये तो नहीं होने दूंगी।इसलिए आपके माता-पिता भी वंदन के अधिकारी हैं। आप जब पर्दे पर होते हैं तो पीछे रहने वाले लोग कभी पर्दे पर नहीं आते हैं लेकिन ट्रेनिंग पोडियम तक का सफर है इन लोगों के बिना संभव नहीं हो सकता है । एक बार फिर से आप सभी को शुक्रिया अदा करता हूँ कि आपने देश के नाम पर चार-चाँद लगा दिया है।
हर क्षेत्र में खिलने वाला यह नया भारत है।
इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि विकासशील देश से “ हम विकसित देश बनने जा रहे हैं”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button