अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जल वायु विहार सेक्टर 21 & 25 के निवासियों ने किया योग शिविर का आयोजन।
आज 21 जून को योग दिवस के उपलक्ष पर जल वायु विहार सेक्टर 21 & 25 नोएडा की स्पोर्ट्स और स्वास्थ्य टीम ने सेक्टर 25, जे ब्लाक पार्क में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक योग शिविर लगाया। बच्चे, जवान और सीनियर सिटिजन ने मिलकर योग मुद्राओं को सीखा और अभ्यास किया। सुबह सुहावने मौसम ने कार्यक्रम को सुखद बना दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत कुछ वर्षो में योग को विश्व अभियान के रूप में आगे बढ़ाया है, और भारतीय नागरिकों को योग दिवस की ओर प्रेरित किया है।
अमेरिका के दौरे पर होने पर भी योग ही विश्व में ट्रेडिंग कर रहा है। योग के साथ मधुर धुन का आनन्द लेते हुए कब 2 घटें बीते पता भी नही चला। योग गुरू आशा नंबूरी, लक्ष्मी चतुर्वेदी और महेश पाल जी ने बड़ी शालीनता और सुगम अनुभव के साथ सम्मिलित निवासिगणों को योग व प्राणायाम के आसन और इन्हें करने से शरीर में होने वाले लाभों से अवगत कराया।आयोजक टीम ने योग गुरुओं का सम्मान शौल से किया गया और विजन अहेड फाउंडेशन की ओर से सभी योग दिवस पर उपस्थित निवासियों को योग शिविर में भाग लेने पर सर्टिफिकेट दिए गए। जलपान में फल, जूस और पानी की उचित व्यव्स्था की गई। आयोजन टीम में मंजुल थपलियाल, जितेंद्र सिंह, प्रमोद रावत, सुरेंद्र बिष्ट,रविन्द्र बिष्ट, राहुल सिंह, अमित मेहरा, ग्रुप कैप्टन विजय चतुर्वेदी, सिमरन, वंदना सक्सेना,उमेश बत्रा, नितेंद्र, डाक्टर अभिजीत, डाक्टर निशाद और अन्य साथीगण प्रमुखतः रहे।