रिठाला बवाना नरेला मैट्रो रुट संघर्ष समिति ने भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और सांसद हंसराज हंस को रिठाला बवाना नरेला मैट्रो रुट को तत्काल स्वीकृति दिलाने हेतु ज्ञापन दिया। ।

भाजपा ज़िला उत्तर पश्चिम द्वारा खाटू श्याम दिल्ली धाम में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में गत दिवस रिठाला बवाना नरेला मेट्रो रूट संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी की उपस्थिति में, क्षेत्रीय सांसद माननीय पद्मश्री हंसराज हंस और भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को रिठाला बवाना नरेला मैट्रो रुट संघर्ष समिति ने रिठाला नरेला मैट्रो रुट को फेज -4 की लंबित लाईनों में ही तत्काल स्वीकृति दिलाने हेतु ज्ञापन दिया। इस अवसर पर संघर्ष समिति के सदस्य श्री हेमराज बंसल, श्री राजेंद्र प्रसाद सिंघल ,श्री दयानंद वत्स, चौधरी हाजी अब्बास अली , श्री नौतन दास अरोड़ा, श्री प्रदीप मंगल, श्री मनोज बंसल, डॉ.रजनीश व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
आदर्श ग्रामीण समाज के उपाध्यक्ष एवं रिठाला बवाना नरेला मैट्रो रुट संघर्ष समिति के सदस्य श्री दयानंद वत्स ने कहा कि दिल्ली मैट्रो ने अपने पहले ही फेज में शाहदरा से बरवाला लाईन को स्वीकृति दी थी। 20साल बीत जाने के बाद इसे मैट्रो ने फेज-4 की छह लाईनों में बनाने की बात कही थी। लेकिन इस लाईन पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। इस लाईन को विभिन्न कारणों से दिल्ली और केंद्र की सरकार द्वारा पिछले 23 सालों से अटकाया, भटकाया और लटकाया जा रहा है। जिससे ग्रामीण जनता में दोनों ही सरकारों के प्रति रोष व्याप्त है। बवाना से आम आदमी पार्टी के विधायक श्री जयभगवान उपकार द्वारा भी इस मुद्दे को पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में जोर शोर से उठाया गया था। बावजूद इसके अभी तक कोई घोषणा इस संबंध में नहीं की गई है। इस लाईन को शुरू कराने के लिए दयानंद वत्स प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भी हस्तक्षेप करने की अपईर्ल पूर्व में कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *