google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

दिल्ली दरबार पहुंचा उत्तराखंड के पैंशनरों का आन्दोलन, 5 जनवरी 2023 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रर्दशन के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया 1

दिल्ली दरबार पहुंचा उत्तराखंड के पैंशनरों का आन्दोलन।
05 जनवरी 2023 को करेंगे जन्तर- मन्तर पर धरना/प्रर्दशन
तीसरे साल में प्रवेश कर गया है पैंशनर्स का यह आन्दोलन।
न्यायालय से भी नही मिली कोई राहत।
उत्तराखंड गवर्नमेंट पैशनर्स संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा है कि, महज़ पैंशन से असंवैधानिक कटौती को बन्द किए जाने को लेकर चलाया गया आन्दोलन अब तीसरे वर्ष में प्रवेश कर गया है। तड़ियाल ने कहा कि सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के नाम पर पैंनशनरों की सहमति लिए बगैर उनकी पैंशन से 250, 450, 650, व 1000 रुपए की मासिक कटौती कर दी। शुरू के दिनो में पैंशनर्स इस योजना को लेकर उत्साहित थे उन्हें लगा बुढ़ापे में यह योजना उनके लिए सहारा बनेगी और उन्हें किसी पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा धीरे-धीरे इस योजना की पोल खुल गई. पैंशन से कटौती को पूरे दो साल हो गए हैं अभी तक 90 प्रतिशत लोगों के गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं जिनके जरिए इलाज होना है . अस्पतालों के साथ एमओयू नहीं हुआ है जिनके गोल्डन कार्ड बन चुके हैं उन्हें यहां के सरकारी अस्पताल भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं.पैंशन से वसूली गई . धनराशि की बंदरबांट हो रही है.इसका अंदाज़ा राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की पहली वर्षगांठ पर ही 59,37,008 रुपए खर्च किए गए. केवल प्रचार प्रसार पर 2,84,77,600 रुपए खर्च हुए . 6,52,333.50 रुपए मासिक किराये पर एक आफिस लिया गया। अस्पतालों में डॉक्टर से लेकर सफाई कर्मचारी तक को प्रोत्साहन राशि इसी पैसे से दी जानी है। भारी भरकम स्टाफ को सेलरी व तमाम तरह के खर्चे भी पैंशन से वसूली गई. धनराशि से ही पूरे किए जाने हैं। यहां के पैंशनरों को ब्रिटिश काल से मिलने वाली चिकित्सा प्रतिपूर्ति की व्यवस्था को समाप्त किया गया है. यहां तक कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना से भी यहां के पैंशनर्स को वंचित कर दिया गया है। आज़ यहां पैंशनर्स/ सीनियर सिटीजन के इलाज के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं पिछले दो वर्षों से राज्य के पैंशनर्स इस अन्याय के खिलाफ सड़कों पर हैं परन्तु सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। श्री तड़ियाल ने कहा कि, सरकार ने उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण नाम का यह चोर दरवाजा पैंशनरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बजाय अपनी अय्याशी के लिए डिजाइन किया गया है प्रदेश के महालेखाकार कार्यालय भी इसके खर्चें की जांच नहीं कर सकता है। लम्बी लड़ाई के बाद भी जब सरकार ने एक नहीं सुनी थक-हार कर पैंशनर्स संगठन इस अन्याय के खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय की शरण में गए मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा एक जनहित याचिका में 15 दिसंबर, 2021 व एक अन्य याचिका में 21 दिसंबर, 2021 को स्थगन आदेश पारित किए गए मा0 न्यायालय के आदेश के परिपालन में दिसंबर की पैंशन से ही कटौती बन्द हो गई कटौती के बन्द हो जाने से प्राधिकरण में भुखमरी की स्थिति हो गई 25 अगस्त, 2021 को प्राधिकरण द्वारा एक इश्तिहार निकाला गया जिसमें कहा गया कि जो पैंशनर्स एक माह के अंदर नही में अपना विकल्प नहीं देंगे उन्हें हां मानते हुए योजना में सम्मिलित कर लिया जायेगा और उनके पैंशन से जनवरी 2021 से मासिक अंशदान की कटौती कर ली जाएगी इस तरह धोखे से सितंबर 2021 के पैंशन से पूरे दस महीने की एकमुश्त कटौती की गई एक अनुमान के मुताबिक केवल सितंबर महीने मेंं ही करीब एक अरब रुपए प्राधिकरण ने वसूल कर लिये एक साल से मा0 न्यायालय में भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उत्तराखंड गवर्नमेंट पैशनर्स संगठन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि, हमारे संगठन द्वारा मा0 उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना को लेकर अभी दिसंबर महीने में मा0 उच्च न्यायालय में अवमानना वाद दायर किया गया 16 दिसंबर को हुई सुनवाई में मा0 न्यायालय द्वारा हमारी याचिका को स्वीकार कर लिया परन्तु अगली सुनवाई की तिथि 5 अप्रैल रखी गई है मा0 न्यायालय के मौजूदा आदेश से प्राधिकरण को वसूली के लिए पांच महीने का और समय मिल गया है । अवमानना जैसे अपराधिक मामले में पांच महीने का लम्बा समय दिए जाने से पैंशनर्स के अंदर न्याय पाने की उम्मीद कम हुई है। न्याय पाने की उम्मीद में अभी तक दर्जनों पैंशनर्स स्वर्ग सिधार चुके हैं। सरकार के इन काले कारनामों को राष्ट्रीय फलक पर उठाने के लिए 5 जनवरी 2023 को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रर्दशन के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button