google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

हरीश रावत चाहते हैं की उनके मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान हुई नियुक्तियों को भी जांच के दायरे में लाया जाय !

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य हरीश रावत ने मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखंड विधान सभा की स्पीकर ऋतू खंडूरी को लिखे पत्र को लेकर संतुष्टि व्यक्त करते हुए बहुत सी बातें लिखी हैं और इस मौजूदा घोटाले में हुई नियुक्तियों पर किसी भी निर्णय पर पहुँचने से पहले इस सन्दर्भ में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखने की बात कही है. उन्होंने यह भी आग्रह किया की इन घपलों में की जा रही जांच के दायरे में वह भी नौकरियां आणि चाहिए जो २०१६ से अब तक हुई हैं यानी उनके मुख्यमंत्री काल के दौरान हुई नियुक्तियों पर भी जांच बैठायी जा सकती है अगर इसपर किसी शिकायतकर्ता को शिकायत है. हरीश रावत के सोशल मीडिया में जारी पोस्ट  में  मौजूदा रिक्रूटमेंट और नक़ल घोटाले के साथ साथ विधान सभा घोटाले पर काफी बातें लिखी गयी हैं . बेहतर होगा उनकी इस पोस्ट को आप स्वयं ही पढ़कर अपने अपने दृष्टिकोण से नतीजों पर पहुंचें : हरीश रावत लिखते हैं #भर्तियों को लेकर जो कुछ कहा जा रहा है उसको हम स्वस्थ मन से सोचें तो एक मंथन भी है। अभी सभी संस्थाओं में सुधार की प्रक्रिया जारी है, इस रूप में लेना चाहिए। मुख्यमंत्री जी का यह पत्र फेसबुक में आया है कि उन्होंने माननीया विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। अब एक बात तो सुनिश्चित हो गई है कि विधानसभा में भविष्य में नियुक्तियां एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक सर्वमान्य प्रक्रिया के तहत होंगी, प्रतियोगात्मक होंगी। दूसरी बात यह भी तय है कि ऐसी सारी नियुक्तियां जिनका भले ही वैधानिक आधार हो क्योंकि इस संदर्भ में माननीय हाईकोर्ट और माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से हम ऊपर नहीं जा सकते हैं। जो नियुक्तियां नैतिक आधार नहीं रखती हैं, उन नियुक्तियों और नियुक्ति कर्ताओं के विषय में भी हमको माननीय स्पीकर और माननीय मुख्यमंत्री को और यदि उचित समझें तो नेता प्रतिपक्ष को बैठकर रास्ता निकालना चाहिए। ताकि विधानसभा रूपी हमारी संस्था का मान-सम्मान बढ़े, उसमें लोगों का विश्वास बढ़े। कहा-सुना माफ करें। मगर भर्ती घोटाले की तह तक जाना आवश्यक है। भर्ती घोटाले में संलिप्तता की 2016 से ही जांच अब आवश्यक प्रतीत होती है। यहां तक कि आयोग के उस समय के यदि त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया तो अध्यक्ष को लेकर जो मैंने ट्वीट किया था, मैं उसको भी वापस लेता हूं और इस संस्था के कार्यकरण की भी जांच करनी चाहिए। दोषियों को दंडित किया जाए और आवश्यक हो तो पहले की भी भर्तियों में यदि कोई घोटाले हुये हैं और जिन घोटालों में किसी व्यक्ति को लगता है कि न्याय सामने नहीं आया है। वो ऑन एफिडेविट यदि कुछ कहता है तो एक पृथक एसटीएफ की टीम माननीय मुख्यमंत्री जी को गठित करनी चाहिए और वह विशेष एसटीएफ तब तक काम करे, जब तक ऐसे ऑन एफिडेविट लगाए गए आरोपों की तह तक जांच नहीं हो जाती है। हां मेरा प्रस्ताव है कि  मेरे कार्यकाल में हुई नियुक्तियां, प्रमोशन आदि की भी यदि स्क्रूटनी आवश्यक है तो उसकी भी स्क्रूटनी की जानी चाहिए। मेरे कार्यकाल में सर्वाधिक नौकरियां लगी इसका अर्थ यह नहीं है कि मैं यह कहूं कि उन नियुक्तियों में यदि कहीं धांधली हुई है, भ्रष्टाचार हुआ है उसकी जांच न हो, उसकी भी यदि किसी व्यक्ति के पास पुष्ट जानकारियां हैं तो जांच होनी चाहिए। हां एक अनावश्यक भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार के माहौल से राज्य को बाहर निकलना चाहिए, ताकि सरकारी विभागों में नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत नौजवानों के साथ भी न्याय हो सके और दूसरे मापदंड भी तो हैं जिन पर सरकार का मूल्यांकन होना है। कहीं ऐसा न हो, ये भर्तियों को लेकर ऐसा कोहरा छा जाए कि हम सरकार क्या कर रही है, क्या नहीं कर रही है! वह सब ओझल हो जाए।
#उत्तराखण्ड # पुष्कर सिंह धामी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button