सुप्रसिद्ध युवा क्रिकेटर ऋषब पंत दक्षिण अफ्रीका टीम के विरुद्ध खेले जाने वाली ५ मैच सीरीज कप्तान नियुक्त
मूल रूप से उत्तराखंड निवासी सुप्रसिद्ध युवा क्रिकेटर ऋषब पंत को दक्षिण अफ्रीका टीम के विरुद्ध खेले जाने वाली ५ मैच सीरीज का कप्तान नियुक्त करने पर न सिर्फ स्वयं ऋषभ बेहद खुश और अचंबित हैं बल्कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी खासे प्रसनचित हैं .
बुधवार आधी रात को होने अपनी फेसबुक पोस्ट के मार्फत उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करने के साथ साथ ऋषभ को शुभकामनायें भी प्रेषित की. हरीश रावत ने कहा देवभूमि उत्तराखंड के लाल एवं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर, बल्लेबाज #RishabhPant को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाना पूरे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवान्वित क्षण है। मैं, ऋषभ को टीम इंडिया की कप्तानी मिलने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
मूल रूप से उत्तराखंड निवासी सुप्रसिद्ध युवा क्रिकेटर ऋषब पंत को दक्षिण अफ्रीका टीम के विरुद्ध खेले जाने वाली ५ मैच सीरीज का कप्तान नियुक्त करने पर न सिर्फ स्वयं ऋषभ बेहद खुश और अचंबित हैं बल्कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी खासे प्रसनचित हैं .
बुधवार आधी रात को होने अपनी फेसबुक पोस्ट के मार्फत उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करने के साथ साथ ऋषभ को शुभकामनायें भी प्रेषित की. हरीश रावत ने कहा देवभूमि उत्तराखंड के लाल एवं भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर, बल्लेबाज #RishabhPant को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाना पूरे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवान्वित क्षण है। मैं, ऋषभ को टीम इंडिया की कप्तानी मिलने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
मुझे याद है कई वर्ष पहले २०१० के दौरान मेरे भतीजे सारंश नेगी और ऋषभ पंत जिगरी दोस्त रहे. ऋषभ और सारांश सॉनेट क्लब में कोचिंग ले रहे थे और दोनों ने इस क्लब की तरफ से साथ साथ कई क्रिकेट टूर्नामेंट्स बतौर जूनियर टीम प्लेयर्स खेले . तब सारांश १० वि का छात्र था और ऋषब के साथ उनकी पूरी टीम साउथ केम्पस के वेंकटेश्वरा कॉलेज के मैदान में निरंतर खेलते थे . वो नानकपुरा घर में अक्सर आया करता था . ऋषभ पंत रूड़की से दिल्ली आया था और सबसे पहले उन्होंने सॉनेट क्रिकेट क्लब से कोचिंग ली. तब उन्होंने सोचा भी नहीं था की एक दिन वह क्रिकेट की बुलंदियों को छुएगा . वह शुरू से ही जानदार क्रिकेट खिलाडी रहा. साराँश और ऋषभ ने सॉनेट की तरफ से कई क्रिकेट टूर्नामेंट्स खेले. उस वक़्त मेरा भतीजा नानकपुरा रहता था और वेंकटेश्वरा कॉलेज की प्रैक्टिस के बाद ऋषभ, सारांश के घर पैदल ही घूमते घूमते पहुंच जाया करते थे . अचानक एक दिन ऋषभ का नाम एक उदयीमान क्रिकेटर की तरह चमका और फिर उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा . आज ऋषभ के सभी दोस्त बेहद खुश हैं और उसपर गर्व करते हैं . हमारी शुभकामनायें .
गौर तलब है की बुधवार को भारत के सुप्रसिद्ध बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत को दाक्षिन अफ्रीका के विरुद्ध टी २०1 सीरीज भारतीय टीम की कप्तानी का सुखद समाचार उस वक़्त मिला जब वे अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस करने पहुंचे थे .इस समाचार को सुनते ही वे उछाल पड़े क्योंकि उन्हें इसकी कतई उम्मीद नहीं थी. uन्होने इसकी सुचना प्रेस कांफ्रेंस के जरिये दी. कहा की यह खबर उन्हें अभी taक डाइजेस्ट नहीं हो रही है. उनकी ख़ुशी का ठिकाना न रहा जब इस बारे में उन्हें बताया गया.बी सी सी आयी ट्वीट्स के मुताबिक : टीम इंडिया कैप्टेन के एल राहुल और कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी और सीधे हाथ की चोट के चलते भारत दक्षिण अफ्रीका टी २०१ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे . बी सी सी आयी की आल इंडिया सीनियर सिलेक्शन समिति ने ऋषभ पंत को टीम का कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया है . इसी बीच अत्यधिक उत्साहित ऋषभ पंत ने कहा की उन्हें ख़ुशी तो है ही लेकिन ये काफी बड़ी जिम्मेदारी है उनके कन्धों पर . मैं बी सी सी आयी का बेहद आभारी हूँ की उन्होंने मुझे इंडियन टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया. मेरी पूरी कोशिश रहेगी मैं अपनी तरफ से बेहतर से बेहतर परफॉरमेंस दे सकूं .मैं उन सभी का आभारी हूँ जो मेरे क्रिकेट करियर के उतार चढ़ाव में साथ रहे. मैं पूरी कोशिश करूँगा की बतौर कप्तान मैं अपना बेस्ट दे पाऊं . गौर तलब है की अत्यंत प्रतिभावान लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज़ और विकेटकीपर ऋषभ पंत अपने क्रिकेट करियर में पहली बार कप्तानी करेंगे .
गौर तलब है की बुधवार को भारत के सुप्रसिद्ध बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत को दाक्षिन अफ्रीका के विरुद्ध टी २०1 सीरीज भारतीय टीम की कप्तानी का सुखद समाचार उस वक़्त मिला जब वे अरुण जेटली स्टेडियम में प्रैक्टिस करने पहुंचे थे .इस समाचार को सुनते ही वे उछाल पड़े क्योंकि उन्हें इसकी कतई उम्मीद नहीं थी. uन्होने इसकी सुचना प्रेस कांफ्रेंस के जरिये दी. कहा की यह खबर उन्हें अभी taक डाइजेस्ट नहीं हो रही है. उनकी ख़ुशी का ठिकाना न रहा जब इस बारे में उन्हें बताया गया.बी सी सी आयी ट्वीट्स के मुताबिक : टीम इंडिया कैप्टेन के एल राहुल और कुलदीप यादव ग्रोइन इंजरी और सीधे हाथ की चोट के चलते भारत दक्षिण अफ्रीका टी २०१ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे . बी सी सी आयी की आल इंडिया सीनियर सिलेक्शन समिति ने ऋषभ पंत को टीम का कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया है . इसी बीच अत्यधिक उत्साहित ऋषभ पंत ने कहा की उन्हें ख़ुशी तो है ही लेकिन ये काफी बड़ी जिम्मेदारी है उनके कन्धों पर . मैं बी सी सी आयी का बेहद आभारी हूँ की उन्होंने मुझे इंडियन टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया. मेरी पूरी कोशिश रहेगी मैं अपनी तरफ से बेहतर से बेहतर परफॉरमेंस दे सकूं .मैं उन सभी का आभारी हूँ जो मेरे क्रिकेट करियर के उतार चढ़ाव में साथ रहे. मैं पूरी कोशिश करूँगा की बतौर कप्तान मैं अपना बेस्ट दे पाऊं . गौर तलब है की अत्यंत प्रतिभावान लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज़ और विकेटकीपर ऋषभ पंत अपने क्रिकेट करियर में पहली बार कप्तानी करेंगे.
क्रिकेट का चमकता सितारा ऋषभ पंत ने २०१५ में रंजी ट्रॉफी से अपनी शानदार क्रिकेट पारी की शुरुआत की और २०१५.१६ नवंबर में विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेले . २०१६-१७ में महाराष्ट्र के विरुद्ध खेलते हुए उन्होंने शानदार ट्रिपल सेंचुरी मारी और प्रथम दर्जे के फर्स्ट क्लास क्रिकेट खिलाडी का अद्वितीय खिताब जीता. नवम्बर २०१६ में उन्होंने ४८ गेंदों में झारखण्ड के विरुद्ध दिल्ली मैच में तेज़ सेंचुरी बनाकर एक और कीर्तिमान स्थापित किया और २०१६ में उन्हें २०१६-१७ के विजय हज़ारे ट्रॉफी का कप्तान बनाया गया. १४ जन्वरी २०१८ को उन्होंने हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के बीच खेले गए टी २० लीग मैच में ३२ गेंदों में १०० रन बनाये . ये सेकंड फास्टेस्ट सेंचुरी थी टी २० मैच की.
.