google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Uttrakhand

पौड़ी गढ़वाल की सितोन्स्यूं पट्टी के कठूड गाँव के तीन निवासी गुलदार द्वारा जख्मी , पौड़ी अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊँ मंडलों में गुलदारों द्वारा इंसानो पर हमलों के कई मामले प्रकाश में आ रहे हैं.आये दिन बच्चों और महिलाओं को ये नरभक्षी अपना निवाला बना रहे हैं . कुछ दिन पहले ही पाबो ब्लॉक के गुस्साए सपलोड़ी गांव व् आसपास के लॉगिन ने एक नरभक्षी गुलदार को जिन्दा जला दिया था जिसने दो दिन पहले एक महिला को अपना निवाला बनाया था . पिछले महीने रुद्रप्रयाग की एक ७ वर्षीय बच्ची को एक नरभक्षी ने अपना निवाला बनाया , रिखणीखाल ब्लॉक की एक अहिला को गंभीर रूप से जक्खमि कर दिया. कुछ महीने पहले मलेथा और देवप्रयाग में एक जवान व्यक्ति को अपना निवाला बनाया और महिला को गंभीर रूप से जख्मी किया. कल्जीखाल ब्लॉक में भी नरभक्षी द्वारा एक व्यक्ति को निवाला बनाया गया . आज सितोन्स्यूं पट्टी , कोट लॉक के सबसे बड़े गाँव में एक गुलदार ने तीन लोगों को जख्मी कर दिया.


जागो उत्तराखंड की रिपोर्ट के मुताबिक – पौड़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम कठूड में एक गुलदार ने तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि गुलदार द्वारा यह हमला आज शाम 6:15 के आसपास किया गया। गुलदार के हमले में अरविंद शाह, श्रीमती पीतांबरी देवी व शिवलाल घायल हो गए। रेंजर अनिल भट्ट ने बताया की घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल वन विभाग की टीम को मौके पर गश्त करने के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि तीनों ही लोग आंशिक रूप से घायल हैं। जिनको जिला चिकित्सालय पौड़ी में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही गस्त देने के लिए वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है।
विकासखंड कोट के कठूड गाँव में शाम के वक्त ग्राम प्रधान दीपक कुमार के घर के सामने ही गुलदार ने बकरियों को निवाला बनाने की कोशिश की जिसको देखते हुए प्रधान की माता पीतांबरी देवी ने बकरियों को गुलदार की गिरफ्त से छुड़ाने की कोशिश की तो गुलदार उन पर भी झपट गया,जिस पर मौके पर उनके छोटे भाई अरविंद सिंह ने अपनी माँ को बचाने के लिए प्रयास किया। शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से वहां से भाग गया। लेकिन गुलदार से बकरियों को बचाने के चक्कर में पीतांबरी देवी तथा उनका बेटा अरविंद सिंह को गुलदार द्वारा घायल कर दिया गया। घायलों को ग्रामीणों द्वारा जिला चिकित्सालय पौड़ी उपचार के लिए लाया गया। जिला चिकित्सालय में दोनों घायलों के उपचार को लेकर अस्पताल स्टाफ व घायल तथा साथ आए ग्रामीणों की बहस देखने को मिली। जहां ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर अभद्रता का आरोप लगाया तो वहीं कुछ देर बाद समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ और उसके बाद जिला अस्पताल में घायलों का उपचार शुरू हो गया। जिला अस्पताल में इस दौरान मौजूद वन विभाग की टीम द्वारा भी घायलों का हाल जाना गया। तो वही गुलदार द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के बाद से गांव में खौफ का माहौल पसर गया है।

वरिष्ठ पत्रकार सुनील नेगी कहते हैं – दरअसल जंगलों में व्यापक पैमाने पर आग , निरंतर बढ़ रही निर्माण गतिविधयां , शोर प्रदुषण , निरंतर बढ़ रहे एनवायर्नमेंटल हैज़ार्डस , अनफ्रेंडली पर्यावरणीय विकास , जंगलों के भीतर और उनके समीप दिनोदिन बड रही निर्माण गतिविधियां, पेड़ों के अंधादुंध कटान , व्यवसाईकरण , पर्यटकों का पहाड़ों की तरफ दिनों दिन की भेड़चाल आदि कई ऐसे कारण हैं जिनके चलते जंगलों में रह रहे जीवों का जीवन खतरे में आ गया है , उनके भोजन का व्यापक पैमाने पर आभाव हो चूका है , उनका एक्सिस्टेंस खतरे में है , फ़्लोरा और फौना ख़तम हो रहा है जंगलों की आग के चलते.नतीजतन गुलदार, शेर , बाग़ जो ही कहिये भोजन के आभाव में ह्यूमन सेटलमेंट्स की तरफ बढ़ रहे हैं और इंसानो को अपना निवाला बनाने को विवश हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button