CrimeUttrakhand

51 किलो गांजे के साथ दो महिलाओं सहित चार नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोटद्वार। मुख्यमंत्री धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के संकल्प को धरातल पर उतारने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस एवं सीआईयू टीम द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत लगातार वाहन चेकिंग एवं गश्त की जा रही थी। इसी बीच पुलिस टीम द्वारा सिद्धबली चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा मौके से वाहन संख्या यूके-08 टी 4245 सी को कब्जे में लेते हुए वाहन में सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों में इमरान, नवाब अली व दो महिलाओं शहनाज एवं फातमा खातून को मौके से गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया है। यह सभी लोग मुरादाबाद व जनपद बिजनौर उप्र के बताए जाते हैं। बरामद गांजे की कीमत साढ़े बारह लाख से अधिक की बताईं जाती है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल चौहान प्रभारी सीआईयू, उप निरीक्षक राजा राम डोभाल, अपर उप निरीक्षक सुशील चौधरी, हेड कांस्टेबल वीर बहादुर व संतोष कुमार, महिला कांस्टेबल करिश्मI होमगार्ड जीत बहादुर शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button