5 अप्रैल 25 शनिवार को ग्राम थापली विकास समिती ने कफोलस्यूं थापली में निर्माणाधीन ग्राम देवता भैरवनाथ जी के मंदिर की मूर्ती स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा और पूजा अर्चना के भव्य आयोजन के लिए कार्यकारिणी की अहम बैठक






5 अप्रैल 25 शनिवार को ग्राम थापली विकास समिती ने पौड़ी के कफोलस्यूं ग्राम थापली में आगामी 31 मई से 4 जून तक निर्माणाधीन ग्राम देवता भैरवनाथ जी के मंदिर की मूर्ती स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा और पूजा अर्चना के सुगम और भव्य आयोजन के लिए कार्यकारिणी की अहम बैठक गठित की गई।
आयोजन के सभी सूक्ष्म बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। मंदिर निर्माण की प्रगती का निरीक्षण किया गया, मंदिर का डोम ही 26 फीट उंचा बन रहा है ।
समिती के सदस्यों ने नवरात्र में ज्वालपा देवी में पूजा अर्चना कर आगे के धार्मिक आयोजन के लिए आशिर्वाद लिया। सदस्यों ने गांव में बन रहे अपने नए गृह निर्माण का जायजा भी लिया जो बाकी प्रवासियों के लिए प्रेरणादायक है। गांव के प्राचीन जलस्रोत कुंआ और पावन पितृकुडा का भ्रमण और नमन भी किया गया।
आपको बता दें जिस गांव में पानी का सदा आभाव रहा वहां नवरात्र में दो दो जगह धरती से पानी का उद्गम हो गया है। सब ने ऐक साथ अपने सभी देवी देवतागण,पितृ जनों का उद्घोष किया और प्रण लिया की ग्राम की प्रगति में अपनी अपनी सहभागिता निरंतर देनी है।
जय मां ज्वालपा, जय भैरवनाथ जी जय नागराजा जी।