google.com, pub-9329603265420537, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Games/ Sports

2023 टी- 20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन – रूकीज़ उत्तराखण्ड बनी विजेता ।

देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा आयोजित 2023 टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दिनांक 26.11.2023 को शानदार रंगारंग समापन भोपाल क्रिकेट स्टेडियम नवाब पटौदी, जामिया मिलिया, दिल्ली में हुआ।

आज के समारोह का आरंभ विशिष्ट अतिथि राजीव नैथाणी (सलाहकार – कॉरपोरेट रिलेशंस जीएमआर) द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुआ। साथ मे नीरज बवाड़ी (फाउंडर बिज़नेस उत्तरायणी) और अधिवक्ता सुरेंद्र खोरीवाल (क्राइम रिपोर्टर) उपास्थि थे। इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ।

फाइनल मैच रूकीज़ उत्तराखण्ड और भैड़गाँव यादगार क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीत कर रूकीज़ उत्तराखण्ड पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 152 रन बना कर ऑल आउट हो गई।

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भैड़गाँव यादगार क्लब को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लगातार विकेट गिरते गये और पूरी टीम 105 रन पर आउट हो गई। इस तरह शानदार खेल से रूकीज़ उत्तराखण्ड ने मैच जीत ख़िताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का ख़िताब नितिन बिष्ट ने जीता। हरीश सिंह नेगी फाइटर ऑफ़ द मैच रहे।

इस बीच शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। उत्तराखंडी लोक गायकों ने अपने लोक गीतों और मोती शाह के शानदार संगीत से सभी दर्शकों को झूमने पर मज़बूर कर दिया और सभी दर्शक आनंद से नाचने लगे।उत्तराखण्डी युवा गायक रमेश उप्रेती व लोकगायक नरेन्द्र असवाल द्वारा शानदार गायकी का प्रदर्शन किया गया।

आज के फाइनल मैच को देखने काफ़ी संख्या में अतिथि आये और साथ ही फाउंडेशन के सदस्यों के परिवार भी मैच देखने स्टेडियम मे पधारे। विशिष्ट अतिथियों में प्रमुख समाजसेवी व उत्तराखण्ड आंदोलनकारी हरिपाल रावत, गढ़वाल हितेषिणी सभा के अध्यक्ष अजय विष्ट, सह कोषाध्यक्ष अनिल पंत, सनंत कुमार (अतिरिक्त एडवोकेट जनरल, भारत सरकार और अधिवक्ता सर्वोच्य न्यायालय), कुलदीप पाही (डिप्टी एडवोकेट जनरल), डी.एस. भंडारी (जीएम-एचआर, ONGC), सुनील नेगी वरिष्ठ पत्रकार , अध्यक्ष उत्तराखंड जर्नालिस्ट’स फोरम मनोज दत्त (वेलफेयर ऑफिसर-इपीफ़ओ भारत सरकार), अधिवक्ता राकेश कोटनाला, निर्मल कोटनाला (समाजसेवी), प्रमुख फिल्म निर्माता निर्देशक (तानिया फिल्म बैनर) महेश प्रकाश (जिनकी आने वाली फिल्म वेलकम टू उत्तराखण्ड) के साथ कई गणमान्य अतिथि पधारे।

सभी अतिथियों का फाउंडेशन के मंच से उचित सम्मान माला पहना कर व मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।

फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण किए गए।

पुरुष वर्ग विजेता पुरस्कार ₹ 1,11,000/-
टीम- रूकीज़ उत्तराखण्ड
प्रायोजक- एस.पी.जे. गुरूप डायरेक्टर पूरन जोशी ।

प्रथम विजेता टीम को राष्ट्रीय स्पोर्ट्स सलाहकार विरेन्द्र विष्ट जी द्वारा ट्राफी प्रदान की गई।

पुरुष वर्ग उपविजेता पुरस्कार – ₹ 71,000/-
टीम – भैड़गाँव यादगार क्लब
प्रायोजक – अधिवक्ता संजय शर्मा दारमोडा़ ने पुरस्कार दिया।

वाइस चांसलर आदरणीय धनंजय जोशी टीचर्स यूनिवर्सिटी दिल्ली के कर कमलो से द्वितीय विजेता टीम को ट्राफी भेंट की।

  • बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट – आशीष नेगी (14 विकेट)
  • पुरस्कार – ₹ 5,100/-
  • प्रायोजक – बीएम फाउंडेशन
  • बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट – दिग्विजय रावत (233 रन)
  • पुरस्कार – ₹ 5,100/-
  • प्रायोजक – बीएम फाउंडेशन
  • मैन ऑफ़ द सीरीज – सुनील सिंह चौहान (12 विकेट और 108 रन)
  • पुरस्कार – ₹ 11,000/-
  • प्रायोजक – बीएम फाउंडेशन

महिला वर्ग विजेता – ₹ 21,000/-
टीम – यूके लायनेस गोल्ड
प्रायोजक – अधिवक्ता विभा रावत

महिला वर्ग उपविजेता – ₹ 11,000/-
टीम – माउंटेन टायग्रेस
प्रायोजक – अधिवक्ता विभा रावत

वीरेंद्र बिष्ट ने महिला व पुरूष टीमों की सभी ट्राफियों को प्रायोजित किया।

इस तरह सभी विजेताओं को पुरस्कार राशि के साथ ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया। विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया गया।

बीएम फाउंडेशन की अध्यक्षा बनिता नेगी द्वारा तीन कार्यकर्ताओं को आकर्षक गिफ्ट भी प्रदान किये गये।

सभी पत्रकार बंधुओं का फाउंडेशन के माध्यम से उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। ट्रॉफी VOM द्वारा प्रायोजित थी।

VOM द्वारा 3 छक्के और 3 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को 1000₹ का नक़द इनाम घोषित किया था। उसके विजेता थे

  • निश्चय सिंह (3 छक्के)
  • नितिन बिष्ट (3 विकेट)
  • सुनील सिंह चौहान (3 विकेट)
  • हरीश सिंह नेगी (3 विकेट)

दरवान सिंह रावत (राष्ट्रीय महासचिव-जनसंपर्क) को देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथीग स्पोर्ट्स फाउंडेशन का अवार्ड उनके अथक परिश्रम के लिए दिया गया।

अध्यक्ष अर्जुन कंडारी जी ने सभी फाउंडेशन के सदस्यों का इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद किया और सदस्यों के परिश्रम के लिए आभार प्रगट किया और सभी कर्मठ सदस्यों को सम्मानिक करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की।

सभी फाउंडेशन के सदस्य राष्ट्रीय संगठन प्रभारी अनिल रौथाण, संरक्षक मनवर सिंह असवाल, जसवंत सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, दरवान सिंह रावत (राष्ट्रीय महासचिव – जनसंपर्क), देवेन्दर पटवाल (राष्ट्रीय महासचिव), ओ.पी.रतूडी (मेरठ स्पोर्ट्स प्रभारी), महिला विंग में राष्ट्रीय संगठन प्रभारी एडवोकेट विभा रावत पडियार, राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट कमलेश, राष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रभारी एडवोकेट नमिता रावत चौधरी, जितेंद्र रावत, नरेंद्र बिष्ट, गणेश गोदीयाल व अन्य सदस्य ने पूरे टूर्नामेंट में अथक परिश्रम किया और इसको सफल बनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button